Gold Price Today: मध्यप्रदेश में बढ़े सोने के दाम, चांदी में भी आई तेजी, जानें क्या है आपके शहर में आज का भाव

pallavi_sharma
Published on:

सप्ताह के आखरी कारोबारी दिन पर सराफा बाजार ने सोने चांदी के भाव उपडेट कर दिए है  बैंक बाजार डॉट कॉम के अनुसार, पिछले 10 दिनों में 24 कैरेट 8 ग्राम सोने के दाम करीब 800 रुपये बढ़ गए हैं. वहीं चांदी की कीमतों में करीब 3000 का अंतर आया है.

अगर आप भी आज सोना चांदी या गहने खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो बाजार जाने से पहले सोना चांदी के रेट के साथ कुछ जरूरी जानकारी जान लें, जिससे आपका समय और पैसा दोनों बचेगा.

भोपाल इंदौर सराफा बाजार
इंदौर और भोपाल सराफा बाजार में लगातार सोने के भाव बढ़ रहे हैं. 29 नवंबर के मुकाबले देखा जाए तो आज यानी 5 दिसंबर को सोने के भाव करीब 800 रुपये बढ़ गए हैं. 29 नवंबर को 8 ग्राम 24 कैरेट सोने का भाव 41,392 रुपये था जो आज 42,280 रुपये पर पहुंच गया है. वहीं कल के मुकाबले सोने की कीमत स्थिर बनी हुई है.

22 कैरेट से 24 कैरेट सोने के रेट

22 कैरेट का स्टैंडर्ड गोल्ड 1 ग्राम- 5,033 रुपये, 22 कैरेट का स्टैंडर्ड गोल्ड 8 ग्राम- 40,264 रुपये
24 कैरेट प्योर गोल्ड 1 ग्राम- 5,285 रुपये, 24 कैरेट प्योर गोल्ड 8 ग्राम- 42,280 रुपये

चांदी के रेट

पिछले 10 दिनों में चांदी के भाव में काफी उतार चढ़ाव आया, लेकिन 4 दिसंबर के मुकाबले 5 दिसंबर को चांदी के दाम वैसे ही बने हुए हैं. हालांकि 25 नवंबर के 1 किलो चांदी के भाव में 3600 रुपये की तेजी आई है. आज 1 ग्राम चांदी की कीमत 71.3 रुपये है आज 1 किलो चांदी की कीमत 71,300 रुपये है