Gold Price Today: बेतहाशा महंगाई के दौर में जहां सब्जी भाजी, फ्रूट्स, दाल आदि के भावों में आए दिन वृद्धि होती रहती हैं। वहीं इन्हीं बढ़ते दामों के बीच हम जानेंगे आज सोने चांदी के आभूषणों की कीमतों के विषय में जहां आम आदमी सोने चांदी की न्यूज में अपनी नजरें गड़ाए बैठे रहते हैं कि आज इनकी प्राइस में कितना फर्क आया हैं। ये जानने के लिए ग्राहक काफी ज्यादा आतुर रहते हैं।
चलिए आज बता करते हैं यदि आप भी स्वर्ण और सिल्वर धातुओं की शॉपिंग करने जा रहे हैं, आज तो सराफा मार्केट जाने से पूर्व ये महत्वपूर्ण खबर अवश्य ही पढ़ लें। आज ट्यूसडे को प्रदेश में गोल्ड के भाव में कोई विशेष परिवर्तन नहीं हुआ है, जबकि सिल्वर की कीमत में भारी कमी देखने को मिली है। इसी के साथ bankbazar.com की जानकारी के द्वारा आज 8 अगस्त को MP की राजधानी भोपाल में गोल्ड के मूल्यों कोई ख़ास चेंजेस देखने को नहीं मिले हैं। चलिए जानते हैं मार्केट में आज 10 ग्राम गोल्ड और 1 किलो सिल्वर के क्या रेट्स हैं।
सोने के दाम स्थिर
व्यवसायिक सप्ताह के पहले दिन यानी की सोमवार को भोपाल में 22 कैरेट गोल्ड की प्राइस लगभग 56,080 रुपए प्रति 10 ग्राम और 24 कैरेट स्वर्ण की कीमत 58,880 रुपए प्रति 10 ग्राम थी। वहीं कारोबारी वीक के सेकेंड डे यानी की आज मंगलवार को भी स्वर्ण धातु की कीमत की कीमत में कोई ख़ास फेरबदल नहीं हुआ हैं। यानी आपको 10 ग्राम 22 कैरेट गोल्ड के लिए 56,080 रुपए और 10 ग्राम 24 कैरेट गोल्ड के लिए 58,880 रुपए देने पड़ेंगे।
औंधें मुंह गिरे सिल्वर के रेट
वहीं अगर सिल्वर धातु के दामों की बात करें तोआज चांदी के मूल्यों में बंपर मंदी रिकॉर्ड की गई है। वहीं व्यवसायिक सप्ताह के पहले दिन यानी सोमवार को सिल्वर धातु 78,500 रुपए प्रति किलो की दर से बिकी थी। इसी के साथ आज व्यवसायिक सप्ताह के दूसरे दिन यानी मंगलवार को सिल्वर धातु के रेट 200 रुपए गिरे हैं। जिसके बाद आज सिल्वर 78,300 रुपए प्रति किलो पर बिकेगी।