Gold Price Today: 11,000 रुपए सस्ता हुआ सोना, चांदी भी सस्ती, जानें भाव

Share on:

देश के बड़े शहरों में सोना और चांदी में कारोबार शुरू हो गया है। देश के ज्यादातर शहरों में सोना और चांदी के रेट में अंतर होता है। कोरोना महामारी के चलते सोना-चांदी के भाव में उतार-चढ़ाव काफी दिनों से जारी है। इसी बीच बताया जा रहा है कि मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में सोने की कीमत 46,000 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर से नीचे गिरने के बाद 4 महीने के निचले स्तर पर पहुंच गई। वहीं MCX पर पिछले तीन कारोबारी सत्रों में सोना वायदा करीब 1.3 फीसदी गिर गया, जबकि इस अवधि में चांदी की कीमत 1.5 फीसदी से अधिक लुढ़क गई।

जानकारी के मुताबिक, आज सोने के भाव में गिरावट दर्ज हुई है। आज सुबह सोना सपाट 0.13 फीसदी की मामलू बढ़त के साथ ट्रेड कर रहा है। इसके अलावा चांदी की बात करें तो चांदी की कीमत में भारी गिरावट देखी जा रही है। दरअसल, इससे पहले मंगलवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोना 176 रुपए की गिरावट के साथ 45,110 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी की कीमत भी 898 रुपए लुढ़ककर 61,715 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई। बता दे, अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना लाभ के साथ 1,735 डॉलर प्रति औंस हो गया जबकि चांदी 23.56 डॉलर प्रति औंस पर अपरिवर्तित रही है।

सोना 11 हजार रुपये सस्ता –

जानकारी के मुताबिक, सोने की कीमत अपने ऑल टाइम हाई से 11,000 रुपये से भी अधिक गिर चुकी है। बता दे, पिछले साल अगस्त में सोना 56,200 रुपये के उच्चतम स्तर तक जा पहुंचा था। ऐसे में अब सोना सराफा बाजार में 45,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के आसपास आ गया है।