Gold Price today: बड़ी गिरावट के साथ 4 महीने के निचले स्तर पर पहुंचा सोने-चांदी का भाव, जानें रेट्स

Share on:

देश के बड़े शहरों में सोना और चांदी में कारोबार शुरू हो गया है। देश के ज्यादातर शहरों में सोना और चांदी के रेट में अंतर होता है। कोरोना महामारी के चलते सोना-चांदी के भाव में उतार-चढ़ाव काफी दिनों से जारी है। इस बीच आज बड़ी खबर आ रही है कि एमसीएक्स वायदा बाजार में सोने में शुरुआती नरमी के बाद सुधार हुआ।

बताया जा रहा है कि MCX पर सोमवार को सोना 1.3 फीसदी गिरकर 4 महीने के निचले स्तर पर पहुंच गया है। ऐसे में आज गोल्ड 600 रुपये की गिरावट के साथ 46,029 रुपए प्रति 10 ग्राम के लेवल पर आ गया है।

वहीं बात करें चांदी की तो चांदी 1.6 फीसदी यानी 1400 रुपए गिरकर 63,983 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है। दरअसल, पिछले कारोबारी सत्र में गोल्ड में 2000 रुपए और सिल्वर में 1,000 रुपए की गिरावट देखने को मिली थी।

जानकारी के मुताबिक, ग्लोबल मार्केट में आज सोना 4.4 फीसदी तक लुढ़क गया है। दरअसल, कारोबारी सत्र में गोल्ड 1,684.37 डॉलर को छूने के बाद हाजिर सोना 2.3 फीसदी गिरकर 1,722.06 डॉलर प्रति औंस हो गया है। वहीं चांदी 2.6 फीसदी गिरकर 23.70 डॉलर पर आ गई है।