सोने की कीमत पहुंची 60,000 रुपये के करीब, देखें आज का ताजा भाव

ShivaniLilahare
Published on:

जानिए आज का सोने और चांदी का ताजा भाव। नए सप्ताह के पहले दिन आज सोमवार को सोने की कीमत 60,000 रुपये के करीब तक पहुंची। कारोबारी सप्ताह के पहले दिन आज सोमवार को सराफा बाजार में सोना और चांदी दोनों स्थिर दाम पर ट्रेड करते हुए दिखाई दे रहे हैं। आज 14 अगस्त को सराफा बाजार में सोने चांदी की नई कीमतें जारी की गईं हैं। आज सोना 24 कैरेट शनिवार के बंद भाव पर ओपन हुआ और चांदी भी शनिवार के ही बंद भाव पर ही ओपन हुई।

जानकारी के अनुसार, चार महानगरों में 22 कैरेट सोने का भाव 22 कैरेट सोने के भाव की बात करें तो दिल्ली सराफा बाजार में आज 10 ग्राम सोने की कीमत 54,800/- रुपये, व्ही मुंबई सराफा बाजार में 54,650/- रुपये, कोलकाता सराफा बाजार में 54,650/- रुपये और चेन्नई सराफा बाजार में कीमत 54,950/- रुपये पर ट्रेड कर रही हैं।

आज चार महानगरों में 24 कैरेट सोने का भाव 24 कैरेट के भाव की बात करें तो दिल्ली सराफा बाजार में आज 10 ग्राम सोने की कीमत 59,760/- रुपये, मुंबई सराफा बाजार में 59,620/- रुपये, कोलकाता सराफा बाजार में 59,620/- रुपये और चेन्नई सराफा बाजार में कीमत 59,950/- रुपये ट्रेड कर रही हैं।

आज कि बात करें तो चार महानगरों में चांदी का भाव की बात करें तो दिल्ली सराफा बाजार में आज 01 किलोग्राम चांदी की कीमत 73,000/- रुपये है, वहीं मुंबई सराफा बाजार और कोलकाता सराफा बाजार में भी चांदी की कीमत 73,000/- रुपये है, जबकि चेन्नई सराफा बाजार में कीमत 76,000/- रुपये हैं। आज सोने और चांदी की कीमत शनिवार के बंद हुए मार्केट के भाव पर ही रखी गई हैं।