Gold News: सोने की कीमतों में मिली बड़ी राहत, यहां चेक करें आज के भाव

Mohit
Published on:
Gold

आज यानी मंगलवार को सोने की कीमतों में थोड़ी राहत देखने को मिली है. दरअसल, एमसीएक्स पर मंगलवार को सोने का भाव 0.20 फीसदी गिरकर 48,455 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. एचडीएफसी सिक्युरिटीज के अनुसार, कमजोर मांग के कारण सोने के भाव में यह गिरावट आई है. सोने के साथ चांदी की कीमतों में भी मंगलवार को गिरावट आई. चांदी का भाव 0.45 फीसदी की गिरावट के बाद 71,487 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गया है.

अंतरराष्ट्रीय बाजार में हाजिर सोना 0.3% की गिरावट के साथ 1,876.24 डॉलर प्रति औंस पर आ गया. अन्य कीमती धातुओं में चांदी 0.7% गिरकर 27.60 डॉलर प्रति औंस जबकि प्लैटिनम 1,174 डॉलर पर स्थिर था. मंगलवार को 10 ग्राम सोने का भाव 48,455 पर ट्रेड कर रहा है, वहीं चांदी भी गिरावट के बाद 71,487 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई है. बता दें कि पिछले सत्र में, सोना 0.26% बढ़कर 4 महीने के उच्च स्तर पर बंद हुआ था, जबकि चांदी के दाम 1% से ज्यादा का उछाल आया था.