इस नदी में 24 घंटे बहता है सोना, हर रोज लाखों रुपए कमाते हैं लोग

Mohit
Published on:

दुनियाभर में कई ऐसी नदियां है जो अपनी अनोखी वजहों की वजह से काफी मशहूर है. लेकिन क्या आपने एक ऐसी नदी के बारे में सुना है जिसमें सोना बहता हो. दरअसल, थाईलैंड में ऐसी ही एक नदी है, जिसमें पानी के साथ सोना भी बहता है. नदी के तट के पास रहने वाले लोगों की इस नदी में काफी भीड़ लग जाती है.

दूसरी ओर लोग दूर-दूर से इस नदी में सोने की तलाश में आते हैं. इसी खासियत के साथ यह नदी हर दिन चर्चा में रहती है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस नदी को स्वर्ण नदी भी कहा जाता है. यह नदी थाईलैंड के दक्षिणी भाग में मौजूद है. इस इलाके में लंबे समय से सोने का खनन होता रहा है. यही एक बड़ा कारण है, जिसके चलते नदी में पानी के साथ सोने के कई छोटे-छोटे टुकड़े भी मौजूद हैं.

यह नदी पास के गांव वालों के लिए आमदनी का जरिया बन चुकी है. आस-पास के गांव वाले यहां आते हैं और नदी की मिट्टी में से सोने को छानने का काम करते हैं और जो भी सोना उन्हें मिलता है उसे अपने साथ लाए बैग में डालकर घर ले जाते हैं.