Gold Price Today : सोना हुआ सस्ता, चांदी में भारी गिरावट, जानें आज के लेटेस्ट रेट

Simran Vaidya
Published on:

Gold Silver Price Today 05 September 2023 : आज शिक्षक दिवस के दिन एक बार फिर सभी के लिए राहतभरी खबर सामने आ रही हैं। दरअसल आज के दिन गोल्ड और सिल्वर में पुनः गिरावट दर्ज की जा रही हैं। खान एक ओर गोल्ड-सिल्वर के दामों में आए दिन बढ़त और गिरावट देखने को मिलती हैं। वहीं सप्ताह के दूसरे व्यवसायिक दिन यानी मंगलवार को सराफा मार्केट में गोल्ड सिल्वर के दामों में आज गिरावट नोटिस की गई है। सराफा मार्केट में भी गोल्ड-सिल्वर वृद्धि के साथ व्यवसाय करते दिखे। वहीं मंगलवार सवेरे 5 सितंबर 2023 को गोल्ड (Gold Rate Today) 0.23 प्रतिशत या 150 रूपए की गिरावट के साथ 55,150 रूपए प्रति 10 ग्राम पर बिजनेस करता हुआ दिखाई दे रहा है। उधर वैश्विक बाजार में भी शुरुआती कारोबार में सोने-चांदी के भाव में कल तेजी के साथ आज फिर से गिरावट देखी जा रही हैं।

जानें 22 कैरेट गोल्ड के रेट

जैसा की हम सभी जानते हैं। इन बड़े और प्रमुख शहरों में आए दिन स्वर्ण और रजत धातु में कई सारे परिवर्तन देखने को मिलते हैं। वहीं 22 कैरेट गोल्ड के रेट की बात करें तो दिल्ली सराफा मार्केट में आज 10 ग्राम गोल्ड की प्राइस (Gold Rate Today) 55,300/- रूपए, मुंबई सराफा मार्केट में 55,150/- रूपए, कोलकाता सराफा मार्केट में 55,150/- रूपए और चेन्नई सराफा मार्केट में इसका दाम 55,450/- रूपए पर कारोबार कर रही है।

24 कैरेट गोल्ड लेटेस्ट रेट

वहीं यदि 24 कैरेट गोल्ड के दाम की बात करें तो दिल्ली सराफा मार्केट में आज 10 ग्राम सोने की कीमत (Gold Rate Today) 60,310/- रूपए, मुंबई सराफा बाजार में 60,310/- रूपए, कोलकाता सराफा मार्केट में 60,160/- रूपए और चेन्नई सराफा मार्केट में कीमत 60,490/- रूपए पर बिजनेस कर रही है।

सिल्वर धातु के आज के लेटेस्ट रेट

वहीं सिल्वर के दाम की बात करें बात करें तो दिल्ली सराफा मार्केट में आज 01 किलोग्राम सिल्वर की रेट (Silver Rate Today) 75,200/- रूपए है, मुंबई सराफा मार्केट में सिल्वर की रेट 75,200 और कोलकाता सराफा मार्केट में भी सिल्वर की रेट 75,200/- रूपए है जबकि चेन्नई सराफा मार्केट में दाम 79,000/- रूपए है।