Gold Silver Rate Today : देव उठनी एकादशी पर सोना सोना हुआ सस्ता, चांदी की लौटी चमक, खरीदने से पहले जानें आज के लेटेस्ट दाम

Simran Vaidya
Published on:

Gold Silver Price Today 23 November 2023 : बड़े फेस्टिव सीजन के चलते आज देवोत्थान एकादशी अर्थात प्रबोधिनी एकादशी है। जिसे देव उठनी एकादशी के नाम से भी जाना जाता हैं। उसे आज बड़ी ही धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। इस दिन लोग भगवान श्री हरि नारायण समेत तुलसी माता की भी विशेष पूजा आराधना करते हैं। जिसकी परंपरा जग प्रसिद्ध है। अर्थात आज भगवान नारायण चार माह के शयन से जाग कर अपने लोक बैकुंठ प्रस्थान करेंगे। जिसके बाद ही शुभ और मांगलिक कार्यों (जैसे-शादी, ब्याह, सगाई, मुंडन, टीका,रोका,नामकरण )आदि कार्य किए जाएंगे। जिसके चलते शादी – ब्याह वाले घर में सोने चांदी के आभूषणों की खरीदी हेतु मार्केट में बड़ी मात्रा में भीड़ देखी जाएगी। जिसके चलते आज आधी से ज्यादा जनसंख्या सोने चांदी की खरीदी करेगी।

आज 23 नवंबर 2023 को गोल्ड और सिल्वर की न्यू रेट्स (Gold Silver Rate Today 23 November 2023) घोषित कर दी गईं हैं। आज गोल्ड (24 कैरेट) 62, 170/- रुपए प्रति 10 ग्राम की रेट पर और सिल्वर 76,200/- रुपए प्रत्येक किलोग्राम की प्राइस पर व्यवसाय करता हुआ दिखाई दे रहा है।

18 कैरेट गोल्ड के लेटेस्ट दामों का रेट 46,640/- रुपए

यहां यदि 18 कैरेट गोल्ड के कीमतों की बात की जाए तो दिल्ली सराफा मार्केट में आज 10 ग्राम गोल्ड का रेट (Gold Rate Today) 46,640/- रुपए, मुंबई सराफा मार्केट में 46,510/- रुपए, कोलकाता सराफा मार्केट में 46,510/- रुपए और चेन्नई सराफा मार्केट में रेट 47,020/- रुपए पर शानदार बिजनेस कर रहा हैं।

22 कैरेट गोल्ड के आज के नए रेट्स

आप सभी जानते होंगे की सोने चांदी के दामों में आए दिन उतार चढ़ाव देखने को मिलते हैं। वहीं इन बड़े और प्रमुख शहरों में आए दिन गोल्ड और सिल्वर के जेवरों में नियमित कई सारे परिवर्तन देखने को मिलते हैं। जहां आज वीरवार यानी आज 23 नवंबर को 22 कैरेट गोल्ड के रेट की बात करें तो दिल्ली सराफा मार्केट में आज 10 ग्राम गोल्ड की प्राइस (Gold Rate Today) 57,000/- रूपए, मुंबई सराफा मार्केट में 56,850/- रूपए, कोलकाता सराफा मार्केट में इसका दाम 56,850/- रूपए और चेन्नई सराफा मार्केट में इसका दाम 57,400/- रूपए पर व्यापार कर रही है।

24 कैरेट गोल्ड के ताजे रेट्स

वहीं आज व्यवसायिक सप्ताह के चौथे और शुभ दिन यानी तुलसी विवाह पर 24 कैरेट गोल्ड आभूषणों के दाम के विषय में बात करें तो दिल्ली सराफा मार्केट में आज 10 ग्राम सोने की कीमत (Gold Rate Today) 62,170/- रूपए, मुंबई सराफा बाजार में 62,020/- रूपए, कोलकाता सराफा मार्केट में कीमत 62,020/- रूपए और चेन्नई सराफा मार्केट में कीमत 62,600/- रूपए पर बिजनेस कर रही है।

सिल्वर गहनों के आज के नए भाव

यहां पर आज 23 नवंबर के दिन यानी गुरुवार को देवउठनी एकादशी के दिन गोल्ड सिल्वर के लेटेस्ट दामों के विषय में बात करे तो सिल्वर के दाम दिल्ली सराफा मार्केट में आज 01 किलोग्राम सिल्वर की रेट (Silver Rate Today) 76,200/- रूपए है, मुंबई सराफा मार्केट में सिल्वर की रेट 76,500/- और कोलकाता सराफा मार्केट में भी सिल्वर की रेट 76,200/- रूपए है जबकि चेन्नई सराफा मार्केट में दाम 79,200/- रूपए है।

ऐसे चेक करें गोल्ड की सही और उचित परख

24 कैरेट = 100 फीसदी प्योर गोल्ड (99.9%)

22 कैरेट = 83.3 फीसदी प्योर गोल्ड

20 कैरेट = 91.7 फीसदी प्योर गोल्ड

18 कैरेट = 75.0 फीसदी प्योर गोल्ड