सप्ताह के पहले दिन घरेलू बाजार में सोना और चांदी की कीमत में टूट दर्ज की गई है. सोमवार को सोने का भाव 553 रुपए कम हो गया वहीं चांदी की कीमतों में भारी गिरावट देखी गई. 14 जून यानी आज चांदी की कीमत में 501 रुपये की फिसलन दर्ज की गई. इंडिया बुलियन एंड ज्वेलरी एसोसिएशन द्वारा जारी कीमतों के मुताबिक, सोमवार की सुबह दिल्ली में 999 शुद्धता वाले 24 कैरट सोने का भाव घटकर 48475 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. वहीं, 999 शुद्धता वाली एक किलो चांदी की कीमत 71638 पर पहुंच गई.
— Advertisement —