Gold and Silver Price : दिवाली से पहले इतने रुपए महंगा हुआ सोना, चांदी के दाम में हल्की गिरावट

Ayushi
Published on:
Gold Rate Today

Gold and Silver Price : कोरोना महामारी के चलते एल्युमिनियम से लेकर नेचुरल गैस तक एक के बाद एक सभी कमोडिटीज में लगातार तेजी आ रही है। ऐसे में सोने के दाम भी लगातार बढ़ते हुए नजर आ रहे हैं। त्योहारों से पहले सोने-चांदी के दाम में इजाफा हो रहा है। बताया जा रहा है कि इस सप्ताह सोने की कीमतों में करीब 600 रुपये की तेजी आ चुकी है और सोना बढ़कर 49250 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गए।

वहीं पिछले शनिवार के दिन 16 अक्टूबर को सोना 48650 रुपये था। वहीं चांदी की बात करें तो इसमें आज गिरावट रही है। दरअसल, चांदी करीब 400 रुपये टूटकर 66000 रुपये प्रति किलो रह गई। हालांकि एक हफ्ते में चांदी के दाम भी करीब 1550 रुपये तक उछल चुके हैं। जानकारी के मुताबिक, अंतरराष्ट्रीय बुलियन वायदा बाजार में सोना 1792 डॉलर प्रति औंस और चांदी 24.31 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई। सराफा बाजार में गहनों में छुटपुट मांग दिखाई दे रही है।

बंद भाव -सोना केडबरी- रवा 49250, सोना (आरटीजीएस) 49100, सोना 22 कैरेट (91.60) 44975 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया। शुक्रवार को सोना केडबरी-रवा 49050 रुपये पर बंद हुआ था। चांदी चौरसा 66000 चांदी कच्ची 66100 चांदी (आरटीजीएस) 66500 रु. प्रति किलो रह गई। शुक्रवार को चांदी चौरसा 66400 रुपये पर बंद हुई थी।

आनंद ज्वेल्स भाव – सोना 24 कैरेट 47964, केडबरी 47724, 22 कैरेट 43935, 18 कैरेट 35973 रुपये प्रति 10 ग्राम (जीएसटी अतिरिक्त)

उज्जैन सराफा – सोना स्टैंडर्ड 49250, सोना रवा 49150, चांदी पाट 66000, चांदी टंच 65900, सिक्का 800 रुपये प्रति नग।

रतलाम सराफा – चांदी चौरसा 66100, टंच 66200, सोना स्टैंडर्ड 49250 रवा 49200 रुपये।