इस राज्य में रखा गया बकरी का स्वयंवर, शादी करने वाले युवक की तलाश में पुलिस

Mohit
Published on:

पाकिस्तान के सिंह प्रांत से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है. दरअसल, यहां, सिंध के मीरपुरखास जिले में एक शख्स ने बकरी से शादी कर ली. इस मामले को देखकर सभी लोग हैरान हो गए हैं. ख़बरों के अनुसार, मीरपुरखास के डिग्री में शख्स की शादी बकरी से करवाई गई है. इनकी शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

दूसरी ओर पुलिस के अनुसार, भील समुदाय के शख्स ने भी हिंदू धार्मिक रीति से बकरी के साथ सात फेरे लिए. पुलिस ने बताया कि “घटना डिगरी के पास मंदरानवाला गांव की है। शादी कार्यक्रम में शख्स के परिजन भी उपस्थित थे. शादी की व्यवस्था करने वाले अपराधी को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि शख्स को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है.”

बता दें कि इससे पूर्व ब्राजील में एक बुजुर्ग शख्स ने भी बकरी से विवाह करने का दावा किया था और बताया था कि उसके पास बकरी से विवाह करने की पर्याप्त वजह थी. कुछ वर्ष पूर्व उत्तराखंड के धनोल्टी में बकरियों के विवाह के लिए बकरी स्वयंवर का आयोजन किया गया था तथा पूरी रीति रिवाजों के साथ बकरियों का स्वयंवर कराने का दावा किया गया था. वही इस मामले को जानने के बाद हर कोई हैरान है.