Gk Quiz: किस एकमात्र ‘इंडियन प्लेयर’ ने भारत के अलावा इंग्लैंड के लिए भी इंटरनेशनल क्रिकेट खेला है ?

ravigoswami
Published on:

आज क दौर में एक अच्छी नौकरी की चाह रखने वालों के लिए प्रतियोगी इग्जाम की आवश्यकता होती है, वो चाहे सरकारी हो या फिर प्राइवेट । लेकिन इन परीक्षाओं को क्रैक करने के लिए सामान्य ज्ञान की जानकारी होना बेहद जरूरी है। तो चलिए आपको आज हम ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ ऐसे प्रश्नों की कलेक्शन लेकर आए हैं, जिनके बारे में शायद आपने पहले कभी ना सुना हो. आपसे अनुरोध है कि आप नीचे दिए गए सवालों को अच्छे से पढ़कर उसका जवाब दें. हालांकि, हमने सभी सवालों के जवाब नीचे दिए हुए हैं, आप उन्हें कहीं नोट करके रख सकते हैं।

प्रश्न 1 – बताएं आखिर पाकिस्तान का पहला गवर्नर जनरल कौन था?

उत्तर 1 – दरअसल, पाकिस्तान का पहला गवर्नर जनरल मोहम्मद अली जिन्ना थे.

प्रश्न 2 – अगर अंडमान एंड निकोबार में कोई हाईकोर्ट नहीं है, तो वहां के केस किस हाईकोर्ट के अंतर्गत आते हैं?
उत्तर 2 – बता दें कि अगर अंडमान एंड निकोबार के केस कोलकाता हाईकोर्ट के अंतर्गत आते हैं.

प्रश्न 3 – बताएं आखिर किस वायसराय के समय में साइमन कमीशन भारत आया था?
उत्तर 3 – दरअसल, वायसराय लॉर्ड इरविन के समय में साइमन कमीशन भारत आया था

प्रश्न 4 – क्या आप जानते हैं कि आखिर आगा खान कप (।हं ज्ञींद ब्नच) का संबंध किस खेल से है?
उत्तर 4 – बता दें कि आगा खान कप का संबंध हॉकी (भ्वबामल) से है.

प्रश्न 5 – बताएं बीरबल का असली नाम क्या था?
उत्तर 5 – दरअसल, बीरबल का असली नाम महेश दास था.

प्रश्न 6 – क्या आप बता सकते हैं कि आखिर किस इकलौते भारतीय क्रिकेटर ने भारत के अलावा इंग्लैंड के लिए भी क्रिकेट खेला है?
उत्तर 6 – दरअसल, बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान के दादा, नवाब मुहम्मद इफ्तिखार अली खान पटौदी (छंूंइ डनींउउंक प्जिपाींत ।सप ज्ञींद च्ंजंनकप), भारत और इंग्लैंड दोनों के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले एकमात्र भारतीय क्रिकेटर हैं. उन्होंने इंग्लैंड के लिए अपने पहले ही मैच में शतक बनाया था और जब वह 1946 में पहली बार भारतीय टीम में आए, तो उन्हें भारत का कप्तान बनाया गया.