Gk Quiz: भारत का कौन सा एकमात्र राज्य जो कभी भी अंग्रेजों का नहीं बना गुलाम ?

ravigoswami
Published on:

आज के दौर में हर युवा एक अच्छी जॉब की चाह रखता है। ऐसे में बिना किसी कॉम्पिटिटिव एग्जाम दिए नौकरी पाना संभव नही है। परीक्षाओं को अच्छे नंबरों से क्लियर करना है तो इसके लिए आपकी जनरल नॉलेज और करेंट अफेयर्स पर अच्छी पकड़ होनी जरूरी है. ऐसे ही इन परीक्षाओं से जुड़े आपके लिए कुछ सवाल लेकर आए है , इनमें से कुछ सवाल ऐसे भी होंगे में जो शायद आपने पहले कभी ना पढ़े या सुने होंगे, आप चाहें तो इन्हे पढ़कर उनका जवाब देने की कोशिश जरूर करें और हां कुछ महत्वपूर्ण लगे तो उसे कहीं नोट करके भी रख लें।

सवाल – बताएं कि आखिर हमारे देश का सबसे पुराना जिला कौन सा है?
जवाब – पूर्णिया भारत के सबसे पुराने जिलों में से एक है और यह ईस्ट इंडिया कंपनी द्वारा साल 1770 में अस्तित्व में आया.

सवाल – भारत का कौन सा राज्य कभी भी अंग्रेजों का गुलाम नहीं बना?
जवाब – गोवा एकमात्र ऐसा राज्य है, जो कभी भी अंग्रेजों का गुलाम नहीं रहा.

सवाल – भारत में सबसे अमीर राज्य कौन सा है?
जवाब – भारत के सबसे अमीर राज्यों की सूची में महाराष्ट्र टॉप पर है.

सवाल  – क्या आप बता सकते हैं कि आखिर सांची का स्तूप किसने बनवाया था?
जवाब  – बता दें कि सांची के स्तूप को सम्राट अशोक द्वारा बनवाया गया था.

सवाल  – बताएं आखिर होम्योपैथी के संस्थापक कौन हैं?
जवाब – दरअसल, होम्योपैथी के संस्थापक सैमुअल हैनीमैन थे.