Gk Quiz : ऐसा कौन सा फल है जो कच्चा होने पर मीठा और पक्का होने पर खट्टा लगता है?

Share on:

पढा़ई करके अच्छी नौकरी के लिए हो या फिर सामान्य जीवन के लिए जनरल नॉलेज एक ऐसा सब्जेक्ट जो व्यक्ति को हमेशा काम आता है। आज के प्रतियोगिता के युग में ये और महत्वपूर्ण हो जाता है। चलिए आज आप के लिए ऐसे ही कुछ सवालों को लेकर आया हू, जिससे आपका सामान्य ज्ञान बढ़ेगा साथ ही साथ इसे आप नोट भी कर सकते है। हम यहां आपको एक ऐसे फ्रूट के बारे में बता रहे हैं जोकि पेड़ से तोड़ने के एक दिन बाद ही पक जाता है.

प्रश्न 1 – ऐसा कौन सा फल है जो कच्चा होने पर मीठा लगता है और पक्का होने पर खट्टा लगता है?
उत्तर  – अनानास एक ऐसा फल है जो कच्चा होने पर मीठा लगता है और पकने पर खट्टा हो जाता है.

प्रश्न 2 – दुनिया का सबसे खट्टा फल कौन सा है?
उत्तर  – दुनिया का सबसे खट्टा फल बिजोरा नींबू को माना जाता है.

प्रश्न 3 – दुनिया का सबसे मीठा फल कौन सा है?
उत्तर  – अंजीर सबसे मीठा फल है . प्राकृतिक मिठास से भरपूर अंजीर को सबसे मीठा फल मानते हैं.

प्रश्न 4 – ऐसा कौन सा फल है जो कभी खराब नहीं होता?
उत्तर  – केला ही वह फल है, जिसमें कभी कीड़े नहीं लगते हैं.

प्रश्न 5 – भारत का सबसे स्वादिष्ट फल कौन सा है?
उत्तर  – आम विश्वप्रसिद्ध स्वादिष्ट फल है. इसे फलों का राजा कहा गया हैं.

प्रश्न 6 – भारत का सबसे महंगा फल कौन सा है?
उत्तर  – कट्टपित फल को भारत में सबसे महंगा फल मानते है , इस फल का स्वाद बड़े कमाल का है,यह बाजार में बड़ी मुश्किल से मिलते है.

प्रश्न 7 – फ्रिज में कौन सा फ्रूट नहीं खाना चाहिए?
उत्तर  – तरबूज और खरबूज को कभी भी काटकर फ्रिज में नहीं रखना चाहिए. फ्रिज में रखने से इनके एंटीऑक्सीडेंट्स खराब हो जाते हैं.

प्रश्न 8 – कौन सा फल पेड़ से तोड़ने के एक दिन बाद पक जाता है?
उत्तर  – चीकू ही वो फल है जो पेड़ से तोड़ने के एक दिन बाद पक जाता है.