Gk Quiz: दुनिया का एक ऐसा देश, जहां एक भी ट्रैफिक सिग्नल नहीं हैं?

Share on:

किसी भी अच्छी जॉब के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल होना पड़ता है। इसे क्रैक करने के लिए जीके पर भी अच्छी पकड़ होनी जरूरी है। कभी हमें इनके जवाब मिल जाते हैं, तो कभी नहीं भी मिलते हैं। यहां हम आपके लिए ऐसे ही कुछ और भी दिलचस्प सवालों लेकर आए हैं. इन सवालों को पढ़कर आप जवाब दे सकतें है। या फिर से इसे नोट करके रख सकतें है।

सवाल – ऐसा कौन सा फल है, जिसका बीज फल के बाहर होता है?
जवाब – स्ट्रॉबेरी का बीज फल के बाहर होता है.

सवाल- एक ऐसा शब्द, जिसे हमेशा गलत लिखते हैं?
जवाब- दरअसल, इस सवाल का सही जवाब और वह शब्द गलत है.

सवाल- क्या आप जानते हैं बॉम्बे डक क्या है?
जवाब- एक तरह की मछली

सवाल – ऐसा क्या है, जिसकी गर्दन तो है, लेकिन सिर नहीं है?
जवाब- बॉटल

सवाल- दुनिया का एक ऐसा देश, जहां एक भी ट्रैफिक सिग्नल नहीं हैं?
जवाब- भूटान में एक भी ट्रैफिक सिग्नल नहीं है.

सवाल- भारत का एक राज्य ऐसा है, जिसकी राजभाषा हिंदी नहीं है?
जवाब- नागालैंड की राजभाषा अंग्रेजी है. यहां सरकारी कामकाज भी अंग्रेजी में ही होता है.

सवाल – दुनिया का का बड़ा शहर कौन सा है?
जवाब – दुनिया का सबसे बड़ा शहर टोक्यो है. जापान की राजधानी टोक्यो में 37.4 मिलियन (करीब पौने चार करोड़)आबादी रहती है.

सवाल – बिना पानी वाला महासागर कहां है?
जवाब- बिना पानी वाला महासागर तो केवल नक्शे पर ही हो सकता है.