आज के समय में जनरल नॉलेज का ज्ञान होना बहुत जरूरी है। वह चाहें पढ़ाई की बात हो या नौकरी की , क्योंकि यह दोनों के लिए कॉमन होती है. प्रतियोगिता के इस दौर में कोई एग्जाम देने जाते हैं या फिर इंटरव्यू देने जाते हैं तो वहां किसी न किसी तरीके से सामान्य ज्ञान के सवाल जरूरी पूछे जाते हैं. इनमें कुछ तो सवाल ऐसे होते हैं जो आपने सुने तो होते हैं लेकिन उनके जवाब शायद ही आपको पता होते हैं. ऐसे ही कुछ सवाल आपके लिए लेके आए है। चलिए जानतें है।
प्रश्न 1 – किस फल के बीज में जहर पाया जाता है?
उत्तर – सेब के बीज में जहर पाया जाता है.
प्रश्न 2 – किस मंदिर में तिरंगा फहराया जाता है?
उत्तर – रांची रेलवे स्टेशन से 7 किलो मीटर की दूरी पर रांची हिल पर शिवजी का अति प्राचीन मंदिर स्थित है जिसे की पहाड़ी मंदिर के नाम से जाना जाता है.
प्रश्न 3 – यूरोप का भारत किस देश को कहा जाता है?
उत्तर – इटली को यूरोप का भारत कहा जाता है (कृषि प्रधान होने के कारण).
प्रश्न 4 – डायनासोर का अंडा भारत के किस राज्य में मिला था?
उत्तर – डायनासोर के अंडे मध्य प्रदेश के धार जिले में पाए गए, जो विलुप्त प्रजातियों के अंडे देने के पैटर्न और आधुनिक मगरमच्छों और पक्षियों के बीच समानताएं दर्शाते हैं.
प्रश्न 5 – भारत में मौसम की पहली बारिश किस राज्य में होती है?
उत्तर – भारत में मौसम की पहली बारिश केरल में होती है.
प्रश्न 6 – किस देश में लड़की से शादी करने पर सरकारी नौकरी मिलती है?
उत्तर – आइसलैंड ही एक ऐसा देश है जहां लड़की से शादी करने पर सरकारी नौकरी भी मिलती है.