Gk Quiz: क्या आप जानते हैं कि आखिर पूरे ब्रह्मांड (Universe) की उतपत्ति किससे हुई है?

ravigoswami
Published on:

आज के दौर में एक अच्छी जॉब बहुत जरूरी है, जैसा कि हम सभी जानते हैं कि आज के समय में किसी भी परीक्षा को पास करने के लिए जनलर नॉलेज बेहद जरूरत होती है. इनसे जुड़े कई कॉम्पिटेटिव एग्जाम की परीक्षाओं के दौरान पूछे जाते हैं. ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ ऐसे सवाल लेकर आए हैं, जिनके बारे में शायद आपने पहले कभी ना सुना हो. ये सवाल अपकी तैयारी को और ज्यादा मदद मिलेगी। आप चाहें तो इसे नोट करके रख सकतें है।

प्रश्न – क्या आप जानते हैं,किस ग्रह को “Evening Star” भी कहा जाता है?
उत्तर – दरअसल, शुक्र ग्रह को Evening Star के नाम से भी जाना जाता है.

प्रश्न – बताएं आखिर पूरे ब्रह्मांड की उतपत्ति किससे हुई है?
उत्तर – सुपरनोवा (Supernova) के जरिए ही पूरे ब्रह्मांड की उतपत्ति हुई है.

प्रश्न -ं पौधे अपना खाना किस हिस्से पर बनाते हैं?
उत्तर – दरअसल, पौधे अपना खाना पत्तियों पर बनाते हैं.

प्रश्न -टैप रूट (Tap Root) पौधों को किन चीजों से बचाते हैं?
उत्तर – बता दें कि टैप रूट पौधों में कीड़े ना लगने से बचाते हैं.

प्रश्न – क्या आप बता सकते हैं कि आखिर सूर्य में सबसे ज्यादा कौन सी गैस पाई जाती है?
उत्तर – दरअसल, सूर्य में सबसे ज्यादा हाइड्रोजन (Hydrogen) गैस पाई जाती है.