Gk Quiz: आखिर भारतीय रेगिस्तान की सबसे महत्वपूर्ण नदी कौन सी है?

ravigoswami
Published on:

आज के दौर में सभी युवाओं की चाह सरकारी नौकरी की ओर बढ़ती जा रही है। गवर्नमेंट जॉब के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं में को पास करना आवश्यक होता है, और एग्जाम पास करने के लिए जनरल नालेज की जानकारी होना बहुत जरूरी है। ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ ऐसे प्रश्न लेकर आए हैं, जिनके बारे में आपको जानकारी नही होगी । हालांकि, हमने सभी प्रश्नों के उत्तर नीचे दिए हुए हैं, आप उन्हें पढ़ के जवाब दें सकतें हैं साथ ही कहीं नोट करके रख सकते हैं.

प्रश्न 1 – बताएं आखिर सैय्यद राजवंश का संस्थापक कौन था?
उत्तर – सैय्यद राजवंश का संस्थापक खिजर खान था.

प्रश्न 2 – क्या आप बता सकते हैं कि आखिर जवाहरलाल नेहरू का आनंद भवन किस शहर में स्थित है?
उत्तर – जवाहरलाल नेहरू का आनंद भवन प्रयागराज में स्थित है.

प्रश्न 3 – भारत में फोर्ट विलियम कॉलेज की स्थापना कब और कहां की गई थी?
उत्तर – बता दें कि फोर्ट विलियम कॉलेज की स्थापना कोलकाता में साल 1800 में की गई थी.

प्रश्न 4 – क्या आप जानते हैं नमक सत्याग्रह किस वर्ष में शुरू हुआ था?
उत्तर -नमक सत्याग्रह वर्ष 1930 में शुरू हुआ था.

प्रश्न 5 – आखिर भारतीय रेगिस्तान की एक महत्वपूर्ण नदी कौन सी है?
उत्तर – आपको बता दें भारतीय रेगिस्तान की एक सबसे महत्वपूर्ण लूनी नदी नदी है.

प्रश्न 6 – क्या आप बता सकते हैं कि आखिर वो कौन है, जो सुबह 4 पैरों पर, दोपहर में 2 पैरों पर और शाम को 3 पैरों पर चलता है?

उत्तर – इस पहेली का जवाब है, श्मनुष्यश्. दरअसल, यहां सुबह का मतलब है बचपन, दोपहर का मतलब है जवानी और शाम का मतलब है बुढ़ापा. बचपन में बच्चा घुटनों और हाथों के बल चलता है, इसलिए 4 पैर. जवानी में 2 पैरों पर और बुढ़ापे में इंसान लाठी के सहारे चलता है, इसलिए यहां 3 पैर कहा गया है.