वैलेंटाइन डे पर पार्टनर को दें ये शानदार तोहफा, रूठी गर्लफ्रेंड भी हो जाएगी खुश

Shivani Rathore
Published on:

Valentine Day 2024 : प्यारभरे सप्ताह को बाय-बाय बोलने का समय आ चूका है. दरअसल, कल बुढ़ार यानी 14 फ़रवरी को वेलेंटाइन वीक का आखिरी दिन ‘वेलेंटाइन डे’ के रूम में मनाया जाएगा. ऐसे में अगर आप भी अपने पार्टनर को कुछ ख़ास गिफ्ट देकर इस दिन को ख़ास बनाना चाहते है, तो यह खबर आपके बड़े काम की है. तो आइयें आज हम आपको बताते है कुछ रोमांटिक गिफ्ट्स के बारें में जिन्हे देकर आप अपने पार्टनर को खुश कर सकते है साथ ही इस ‘वेलेंटाइन डे’ को स्पेशल बना सकते है…

लव मीटर

‘वेलेंटाइन डे’ पर अगर आप कुछ गिफ्ट की तलाश में है तो आप अपने पार्टनर को लव मीटर भी गिफ्ट के रूप में दे सकते हैं, जिससे आपका पार्टनर अपने प्यार को नाप सकता हैं, कि आखिर आप दोनों के बीच कितना प्यार है. ये गिफ्ट एक यूनिक गिफ्ट साबित हो सकता है.

टेडी बियर

सबसे पुराण और चर्चित गिफ्ट टेडी बियर माना जाता है, जिसे लेने और देने वाला दोनों को ही ख़ुशी मिलती है. टेडी बियर को आप कभी भी गिफ्ट के रूप में दे सकते है. क्योंकि अक्सर आप देखा होगा टेडी बियर लड़कियों की पहली पसंद माना गया है, उन्हें गिफ्ट के रूप में टेडी बियर लेना बेहद अच्छा लगता है. ऐसे में आप टेडी बियर के अलावा सॉफ्ट गिफ्ट में सीनचैन, डोरेमोन, पिकाचू, डक जैसे सॉफ्ट टॉय भी लड़कियों को गिफ्ट कर सकते है.

परफ्यूम

‘वेलेंटाइन डे’ के ख़ास मौके पर आप अपने पार्टनर को कोई अच्छा सा परफ्यूम भी गिफ्ट कर सकते है, जिससे आपके रिश्ते में मजबूती आ जायेगी. क्योंकि जब भी आप उस परफ्यूम का इस्तेमाल करेंगे तो वह आपको अपने प्यार की याद दिलाएगा.

वॉलेट-पर्स

प्यार के इस खास मौके पर आप अपने पार्टनर को पर्स-वॉलेट भी गिफ्ट कर सकते है. अगर लड़की है तो पर्स और लड़का है तो वॉलेट भी दे सकते है, जो आपके पार्टनर के पास हमेशा आपकी याद बनकर रहेगा और हमेशा इस्तेमाल करने में भी काम आएगा.

टेडी बैग

चाहे आपकी पार्टनर शादीशुदा महिला हो या सिंगल! आप उन्हें टेडी बैग गिफ्ट के टूर पर दे सकते है, जो लड़कियों से लेकर महिलाओं तक सभी को पसंद आते है. इस टेडी बैग में कई तरह की वैरायटियां आपको देखने को मिलेगी, जो देखने में तो खूबसूरत लगते ही है पर हाथ लगाने पर भी उतने ही सॉफ्ट होते है.

जरुरत की चीजे भी कर सकते है गिफ्ट

सबसे अच्छा गिफ्ट जरुरत का सामान ही होता है, जिसे आप गिफ्ट कर सकते है. आपको अपने पार्टनर के बारें में अगर पता हो कि उसे किस चीज की जरुरत है तो आप उन्हें उनकी जरुरत की चीजे भी गिफ्ट कर सकते है, जो सबसे अच्छा विकल्प साबित होगा.

कपड़े

अक्सर आपने देखा होगा लड़कियों की पहली पसंद उनके कपड़े होते है, जो आजकल सबसे ज्यादा ख़रीदे जाते है. ऐसे में आप कोई भी अच्छी ड्रेस अपनी पार्टनर को गिफ्ट कर सकते है और उन्हें खुश कर सकते है.

फूलों का बुके

इस वैलेंटाइन डे अगर आप कुछ अलग करना चाहते है तो खूबसूरत फूलों का बुके भी आप अपनी चॉइस में रख सकते है. फूलों की खूबसूरती देख आपके पार्टनर को जो ख़ुशी मिलेगी वो शायद ही कोई गिफ्ट से मिल पाएगी. ऐसे में आप चाहे तो रंग-बिरंगे या लाल गुलाब का बुके भी गिफ्ट में दे सकते है.