इस राखी अपनी बहन को दे ये इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, बढ़ेगा और भी ज्यादा प्यार

Ayushi
Published on:

रक्षाबंधन का त्यौहार सभी भाई बहनों के लिए एक पवित्र और अटूट त्यौहार होता है। प्राचीन काल से चला आ रहा ये त्यौहार इस साल 3 अगस्त को आने जा रहा है। इस दिन सभी भाई बहन अपने रिश्तों की डोर को और ज्यादा मजूबत बना देते हैं। वहीं रक्षाबंधन का त्यौहार पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है। इस इस बार रक्षाबंधन का त्यौहार सावन के आखरी सोमवार को पड़ रहा है। अगर अपने अभी तक सोचा नहीं है कि अपनी बहन को क्या गिफ्ट दें, तो ये न्यूज़ आपके लिए खास होने वाली है। आज हम आपको आज हम आपको कुछ ऐसी खास डिवाइस के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके बजट में भी होंगे और आप उन्हें अपनी बहन को गिफ्ट में भी आसानी से दे सकते हैं तो चलिए जानते हैं उन डिवाइसेज के बारे में –

ये है वो डिवाइस –

1 UV Sterilizer Box –

आपको बता दें, देशभर में कोरोना वायरस तेजी से बढ़ता जा रहा है। तो इस वक्त में आप अपनी बहन को यूवी-Sterilizer बॉक्स गिफ्ट कर सकते हैं। इस बॉक्स की हेल्प से आपकी बहन अपने फोन से लेकर ईयररिंग तक को सैनिटाइज कर सकती है। दरअसल, उन्हें इस बॉक्स में चार्जिंग की फैसिलिटी भी मिलेगी। आपको एक अच्छा यूवी-Sterilizer बॉक्स 1,500 से 2,000 रुपये के बीच मिल सकता है।

2 Smart Watch –

इस रक्षाबंधन के अवसर पर आप अपनी बहन को एक शानदार स्मार्टवॉच भी गिफ्ट कर सकते हैं। ये आपको दो हजार से तीन हजार रुपये के बीच एक अच्छे ब्रांड की स्मार्टवॉच मिल जाएगी। वहीं अगर स्मार्टवॉच के फीचर्स की बात करें तो ये स्मार्टवॉच कॉल और मैसेज नोटिफिकेशन, एचडी डिस्प्ले और हार्ट-रेट जैसे सेंसर्स से लैस हैं। वहीं, इन स्मार्टवॉच को ई-कॉमर्स साइट अमेजन और फ्लिपकार्ट से परचेस किया जा सकता है।

3 Fitness Band –

आपको बता दे, अगर आपकी बहन फिटनेस फ्रीक है, तो आप उन्हें इस त्यौहार पर एक फिटनेस बैंड गिफ्ट कर सकते हैं। मार्केट में किफायती फिटनेस बैंड की भरमार है और आपको एक अच्छा फिटनेस बैंड एक हजार से दो हजार रु के बीच मिल जाएगा।