जिला कोर्ट के लिए सेल टैक्स की बिल्डिंग हमको दे दो – बोले वकील

Shivani Rathore
Updated on:

इन्दौर : वर्तमान ज़िला न्यायलय इन्दौर शहर के मध्य में हायकोर्ट व रेलवे स्टेशन के समीप मुख्य मार्ग म.गा.रोड पर स्थित होकर सुविधाजनक है।जिला न्यायाधीश का मुख्यालय सदैव यही रहेगा।फिर चाहे शहर की आबादी के अनुरुप नवीन न्यायालय बने या न बने। वर्तमान जिला न्यायालय के विस्तार हेतु समीप के न्यायालय की भूमि पर बने सेल्स टैक्स भवन व सम्पूर्ण कमिश्नर कार्यालय (मोती बंगला) परिसर ज़िला न्यायलय को आवंटित किया जाये।

इस मांग को लेकर आज इंदौर अभिभाषक संघ का प्रतिनिधि मण्डम मा. मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान से इन्दौर अभिभाषक संघ की तदर्थ समिति के संयोजक कमलगुप्ता के नेतॄत्व में मिला और ज्ञापन सौपा। प्रतिनिधि मण्डल में सह संयोजक शैलेन्द्र द्विवेदी, सदस्यगण प्रमोद व्यास, नंदकिशोर शर्मा व आमोदकमल गुप्ता शामिल थे। मुख्यमंत्री जी ने मांग पर शीघ्र विचार करने का आश्वासन दिया।

इस मांग के सम्बंध में पूर्व में भी संघ का प्रतिनिधि मण्डल म.प्र.उच्च न्यायालय के मा. मुख्य न्यायाधिपति महोदय मो.रफीक सा.से मिला था, उन्हीं के निर्देश पर आज संघ के द्वारा मां.मुख्यमंत्रीजी से चर्चा की गई।