युवती का चाकू की नोक पर बलात्कार, माँ को बनाया बंधक, पुलिस ने किया आरोपी का शार्ट एनकाउंटर

srashti
Published on:

ग्वालियर में मंगलवार को सुबह एक शार्ट एनकाउंटर का मामला सामने आया। पुलिस द्वारा एक रेप आरोपी का जवाबी कार्यवाही के तौर पर शार्ट इनकाउंटर किया गया। आरोपी पर आरोप हैं की उसने ग्वालियर के चीनोर रोड पर स्थित एक घर में घुस गया और मां को बंधक बना लिया और बेटी के साथ दुष्कर्म किया।

‘आरोपी को किया गिरफ्तार’

पुलिस ने रेप के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस को देखकर आरोपी ने फायरिंग करना शुरू कर दी थी। पुलिस को भी जवाबी कार्रवाई में फायरिंग करनी पड़ी, जिसके बाद आरोपी के घुटने में गोली लगी, वह भाग नहीं सका और वहीं गिर गया। आरोपी कोमल खटीक ने घर में घुसकर 22 वर्षीय युवती से दुष्कर्म किया था।

‘धावा बोलकर घर में घुसा, चाकू मारकर किया दुष्कर्म’

पुलिस के मुताबिक बदमाश ने कबूल किया है कि वह रात में घूम-घूम कर रैकी करता है। उसने देखा कि घर का दरवाजा खुला हुआ है। आरोपी ने कहा,आज जब घर के अंदर घुसा तो लड़की सो रही थी। उसकी नियत ख़राब हो गयी। पुलिस ने जब बदमाश का रिकॉर्ड खंगाला तो पता चला कि वह एक आदतन अपराधी हैं। एक साल पहले एक ऐसी ही घटना को उसने अंजाम दिया था। उसने बहोड़ापुर इलाके में 65 साल की बुजुर्ग महिला के साथ कट्टे की नोक पर रेप किया था।

‘सुचना मिलने पर पुलिस ने पुरे एरिया को घेरा’

इस मामले की जब पुलिस को शिकायत मिली तो आरोपी के शिंदे की छावनी में होने की खबर मिली तो पुलिस ने पूरे इलाके को घेर लिया। पुलिस से घिरे आरोपी ने फायरिंग कर दी। इसके बाद जवाबी फायरिंग में आरोपी कोमल खटीक के पैर में गोली लगी और वह वहीं गिर पड़ा। इसके बाद पुलिस उसे पकड़कर अस्पताल ले आई। खबर लिखे जाने तक आरोपी का इलाज जारी था। आरोपी कोमल उर्फ बंटी खटीक बहोड़ापुर गोहद का रहने वाला है। उसके खिलाफ बहोड़ापुर थाने में दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया है।