Viral News : वाटरफॉल से नीचे लड़की को दे दिया धक्का, VIDEO देख रोंगटे खड़े हो जाएंगे

ravigoswami
Published on:

आज के दौर में लोगों में एडवेंचर का ट्रेंड बन गया है। इसके लिए कई तरीके से लोग स्टंट करतें है। इतना नही जान को जोखिम में डालकर जंपिंग, डाइविंग करना अनेक तरीके अपनाते है। जन्हें सिर्फ देखकर ही कई लोगों का दिल थम सा जाता है. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे कमजोर दिल वाले देखने से बच सकते हैं.

 

वाटरफॉल से लगाई जंप
सोशल मीडिया एक वीडियो बंजी जंपिंग वीडियो वायरल हो रहा है। लेकिन ये बंजी जंपिंग वैसी नहीं है जैसी आपने पहले देखी है, ये उससे कहीं ज्यादा खतरनाक और एडवेंचरस है. आमतौर पर बंजी जंपिंग में एक प्लेटफॉर्म बना होता है, जिसमें से आपको नीचे खाई में कूदना होता है, लेकिन यहां पर एक नेचुरल वाटरफॉल से एक लड़की कूदती दिख रही है. ये वाटरफॉल काफी ज्यादा बड़ा है.

रोंगटें खड़े कर देगा वीडियो
इस वीडियो में देखें तो वाटरफॉल पर लड़की बंजी जंपिंग वाले इंस्ट्रक्टर के साथ खड़ी दिख रही है, लड़की की पैरों में रस्सी बंधी दिख रही है. इसके बाद वो शख्स लड़की को नीचे वाटरफॉल में धक्का दे देता है. लड़की पहले पानी की बौछारों में गिरती है और फिर सामने हवा में ल