लड़की ने अश्लील वीडियो कॉल करके ठगे रुपए,कहीं आप न हो जाए शिकार, पढ़े पूरी खबर

Akanksha
Published on:

ब्लैक मेलिंग करके पैसे हड़पने की वारदाते आये दिन सामने आती रहती है। ऐसा ही एक मामला उत्तरप्रदेश के लखनऊ से आया हैं जहा राजाजीपुरम सी-ब्लॉक में रहने वाले 40 वर्षीय व्यक्ति के साथ भी ऐसी ही घटना हुई।

पीड़ित ने FIR में लिखवाया हैं कि उसके मोबाइल पर एक UNKNOWN नम्बर से कॉल आता हैं। वह कॉल वीडियो काल था जैसे ही उसने कॉल उठाया तो सामने से एक लड़की दिखी। और वह तुरंत ही अपने सारे कपड़े उतारने लग गई। व्यक्ति को कुछ समझ में आता तब तक लड़की ने फोन डिस कनेक्ट कर दिया।

इसके कुछ देर बाद पीड़ित के मोबाइल पर एक वीडियो आता हैं। जिसमें वह लड़की कपड़े उतार रहीं होती हैं और पीड़ित भी उसमें दिखाई देता हैं। दरअसल ये, उस वीडियो कॉल का स्क्रीन रिकॉर्ड वीडियो था जो काल थोड़ी देर पहले पीड़ित के फोन पर आया था।

पीड़ित ने बताया कि वीडियो आने के तुरंत बाद उसी नम्बर से फिर कॉल आया और लड़की ने अपने बारे में बताते हुए कहा कि उसका नाम पिंकी शर्मा हैं। इसके बाद लड़की ने वीडियो वायरल करने की धमकी देते हुए पीड़ित से पैसों की डिमांड की। इस वारदात में उसके साथ एक और व्यक्ति भी था, जो खुद को CBI अफसर बताकर जेल भेजने की धमकी देकर पैसे मांग रहा था। और पीड़ित उनकी बातें सुनकर डर गया और उनके झांसे में आ गया।

हालांकि इसकी जानकारी पीड़ित ने पुलिस को दी हैं अब आगे की कार्यवाही का इन्तजार हैं।