इंदौर को 24 करोड़ से अधिक की सौगात, विजयवर्गीय बोले- हम इंदौर के ऋणी है इंदौर का विकास ही हमारा लक्ष्य

Share on:
इंदौर। प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देश में शहर में किये जा रहे विकास कार्यो की श्रृंखला में नगरीय विकास एवं आवास मंत्री मान. कैलाश विजयवर्गीय, जल संसाधन मंत्री मान. तुलसीराम सिलावट, महापौर पुष्यमित्र भार्गव द्वारा निगम परिसर में 24 करोड की लागत से विभिन्न विकास कार्यो के भूमिपुजन, 7 करोड की लागत से विकास कार्यो के लोकार्पण किया गया।  इसके साथ ही अतिथियों द्वारा 80 नवीन स्वच्छता वाहन, दीनदयाल रसोई योजना के तहत 4 चलित रसोई वाहन, 6 मोक्ष रथ सुविधा का भी शुभारम्भ किया गया।
इस अवसर पर सांसद शंकर लालवानी, आयुक्त  हर्षिका सिंह, राज्य सफाई आयोग अध्यक्ष  प्रताप करोसिया, पूर्व आईडीए अध्यक्ष जयपाल सिहं चावंडा, विधायक  महेन्द्र हार्डिया, रमेश मेन्दोला,  मधु वर्मा, मालिनी लक्ष्मणसिंह गौड, राकेश गोलु शुक्ला, महापौर परिषद सदस्य राजेन्द्र राठौर, अभिषेक शर्मा, मनीष शर्मा, निरंजनसिंह चौहान,  राकेश जैन, जीतु यादव, सचेतक कमल वाघेला, पार्षदगण व अन्य अतिथिगण उपस्थित थे।  कार्यक्रम में स्वागत भाषण जनकार्य प्रभारी राजेन्द्र राठौर ने किया, कार्यक्रम का संचालन सचेतक कमल वाघेला ने किया तथा आभार जलकार्य प्रभारी अभिषेक शर्मा ने माना।
इस अवसर पर नगरीय प्रशासन मंत्री  कैलाश विजयवर्गीय, जलसंसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, सांसद शंकर लालवानी व अन्य अतिथियों द्वारा शासन की जनकल्याणकारी योजना अंतर्गत पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय योजना हेतु 4 चलित रसोई वाहन का शुभारंभ करते हुए, मात्र 5 रूपये में गरीब जरूरतमंद व्यक्तियों को सस्ते दरो पर पोष्टीक भोजन उपलब्ध कराते हुए, स्वंय हाथो से हितग्राही को भोजन परोसा गया।  इसके साथ ही शहर की सफाई व्यवस्था हेतु राशि रूपये   4 करोड 63 लाख की लागत से 50 नग घर-घर कचरा संग्रहण वाहन, राशि रूपये 2 करोड 76 लाख की लागत से 30 नग ओपन टीपन कचरा वाहन का शुभारम्भ करते हुए, वाहन चालक को चाबी सौंपी गई।  इसके साथ ही शहर के लिए रूपये 1 करोड 7 लाख की लागत से 06 मोक्ष रथ की सुविधा का भी शुभारम्भ किया गया।  साथ ही अतिथियों द्वारा पोर्टल की लॉचिंग व नवनियुक्त राजस्व निरीक्षक को आदेश प्रमाण पत्र का भी वितरण किया गया।
मान. नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवगीय जी ने कहा कि में अधिकारिक रूप से 22 साल बाद यहां निगम प्रांगण मे आया हॅू, आज मेरे हाथो दीनदयाल रसोई योजना के चलित वाहन का लोकार्पण हुआ है, मैं इसके लिये महापौर जी का धन्यवाद देता हॅू, उन्होने कहा कि हम इंदौर के ऋणी है, और मैं आप सभी जनप्रतिनिधियों से निवेदन करना चाहता हॅू कि इंदौर के इस ऋण को उतारने के लिये पुरी इमानदारी के साथ शहर की सेवा करे।  रोज प्रातःकाल जब महापौर जी के संदेश के साथ निगम का वाहन मेरे घर के बाहर आता है, तो सभी माताऐं-बहने अपने-अपने घर से कचरा लेकर बाहर आती है, और इस स्वच्छता का संदेश देती है। मान. मंत्री जी ने कहा कि इंदौर शहर में निर्मित संजीवनी क्लीनिक को शहर के विभिन्न संगठनो के माध्यम से चलाा जाना उपयुक्त होगा, साथ ही मेरे विधानसभा क्षेत्र में स्थित संजीवनी क्लीनिक को मेरे माध्यम से चलाया जावेगा, ताकि नागरिको को बेहतर सुविधाऐं उपलब्ध हो सके।
मान. जलसंसाधन मंत्री तुलसी सिलावट ने कहा कि इंदौर जो भी करता है, अदभुत करता है, इंदौर की नई सोच और कल्पना के साथ महापौर जी हमेशा नवाचार करते है, इंदौर ने स्वच्छता में लगातार सातवी बार स्वच्छा का सर्वश्रेष्ठ मुकाम प्राप्त किया है।  आज महापौर जी के नेतृत्व में एक पवित्र काम मोक्ष रथ का लोकार्पण हुआ है। इंदौर औद्योगिक नगरी के साथ ही कला व संस्कृति की भी नगरी है, इंदौर का सर्वागीण विकास ही हमारा लक्ष्य है।
सांसद  शंकर लालवानी ने बताया कि मान. नगरीय प्रशासन मंत्री जी जब इंदौर के महापौर थे तक मैं जनकार्य समिति का प्रभारी था, उस विषय परिस्थितियों में भी मान. महापौर जी के कार्यकाल में बॉण्ड की सडको के निर्माण के साथ ही बहुत विकास कार्य हुए थे। आज शहर में विभिन्न विकास कार्येा की श्रृंखला में भंवरकुंआ चौराहे से तेजाजी नगर तक रोड का लोकार्पण भी हो रहा है उसके लिए बधाई देना चाहता हूं।
महापौर पुष्पमित्र भार्गव ने कहा कि इंदौर की संवेनाओ का संदेश देते हुए, इंदौर के जनभागीदारी मॉडल के आधार पर शहर विकास के साथ ही समाज के अंतिम व्यक्ति के आदमी की चिंता करते हुए, आज मान. मंत्री जी व अन्य अतिथियों द्वारा 6 मोक्ष रथ जो कि निगम द्वारा तैयार किये गये है, का लोकार्पण किया गया। उन्होने कहा कि शव वाहन के लिये किसी को भटकना ना पडे, इसके लिये नगर निगम द्वारा मोक्ष वाहन रथ का निर्माण किया गया है।  साथ ही उन्होने बताया कि विगत 1 वर्ष से नगरीय सीमा में किसी भी व्यक्ति की मुर्त्यु होने पर उसे निगम द्वारा 72 घंटे में निःशुल्क बिना आवेदन के निगम द्वारा स्वंय शोक संवेदना के साथ संबंधित मृतक के घर जाकर मुर्त्यु प्रमाण पत्र देते है।
महापौर  भार्गव ने कहा कि शासन की जनकल्याणकारी योजना के तहत दीनदयाल रसोई योजना की 4 चलित वाहन के माध्यम से जरूरत मंदो को रूपये 5 में भरपेट भोजन कराया जावेगा, साथ ही करीब 80 इंदौर की स्वच्छता को बनाए रखने के लिए दो-डोर कचरा कलेक्शन का लोकार्पण किया गया है।  उन्होने कहा कि इंदौर नगर निगम में पिछले डेढ़ साल में ऐसे कई सारे नवाचार किए हैं जो सीधे अंतिम पंक्ति के आदमी को लाभ देने वाले हैं जैसे उदाहरण के लिए यह मोक्ष रथ, राम रसोई योजना है। साथ ही निगम के लगभग 90 लाख से ज्यादा दस्तावेज़ का डिजिटलाइजेशन करने वाले हैं ताकि रिकॉर्ड घूमने का रिकॉर्ड को संभाल के रखने का काम हम कर सकें।  इसके साथ ही नगर निगम मुख्यालय के कार्यालय को देश का सर्वश्रेष्ठ कार्यालय हो हम अपने स्तर पर भी इसका प्रयास कर रहे हैं लेकिन यह इतना बड़ा काम है जो मंच पर जितने जनप्रतिनिधि बैठे हैं उनके सहयोग और मार्गदर्शन के बिना संभव नहीं है इसलिए मैं आपसे एक आग्रह करना चाहता हूं कि इस कार्यालय की व्यवस्था में यथायोग्य केंद्र सरकार एवं मध्य प्रदेश सरकार से हमको सहयोग मिलेगा तो हम काम से कम समय में इसको बनाकर तैयार कर पाएंग।
जनकार्य प्रभारी राजेन्द्र राठौर ने बताया कि महापौर  भार्गव के निर्देशन में शहर में किये जा रहे विकास कार्यो की श्रृंखला में मान. मंत्री व अन्य अतिथियों द्वारा रूपये 8 करोड 59 लाख की लागत से मेट्रो रेल प्रोजेक्ट के अन्तर्गत निर्माणधीन कार्य सी.एच. 25+565 से सी.एचम 28+339 से सी.एच. 31+375 (आई.एस.बी.टी से रोबोट चौराहा) के मध्य आर.सी.सी. मिडियन निर्माण कार्य, 6 करोड 48 लाख की लागत से भंवरकुआ चौराहा से आई.टी. पार्क चौराहे तक एवं तेजाजी नगर अण्डरपास से पुष्पकुंज हास्पिटल तक स्टार्म वाटर लाईन डालने तथा आवश्यकतानुसार विभिन्न स्थान पर फुटपाथ निर्माण कार्य, 1 करोड़ 18 लाख की लागत से अमृत प्रोजेक्ट अन्तर्गत रेसीडेन्सी एवं रेडिया कालोनी क्षेत्रान्तर्गत शासकीय भवनों एवं आवासों के हरित क्षेत्र की सिंचाई हेतु रियूज लाईन बिछाना, 1 करोड़ 51 लाख  की लागत से स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत कुमार भट्टी पुलिया से तीन ईमली चौराहा तक सीवर लाईन बिछाना, 1 करोड़ 15 लाख की लागत से भील कालोनी राज मेडिकल की बाई तरफ की सभी गलियों में एवं दाई तरफ की 5,6 एवं 09 की गलियों में ड्रेनेज लाईन डालना, 1 करोड़ 20 लाख की लागत से इदरीस नगर सोहन चौराहा से मुसाखेडी मेनरोड तक ड्रेनेज लाईन डालना, 3 करोड़ 65 लाख की लागत से खजराना चौराहा पर निर्माणाधीन फ्लाय ओव्हर के आलाईमेन्ट में आ रही वॉटर सप्लाय लाईन को शिफ्ट करना आदि कार्यो सहित कुल राशि रुपये 23.76 करोड़ के विकास कार्यो का भूमिपुजन किया गया।
इसके साथ ही मान. मंत्री व अन्य अतिथियों द्वारा 1 करोड़ 01 लाख की लागत से जती कालोनी समथ मठ के सामने कान्ह नदी पर रिटेनिंग वॉल का निर्माण करना व क्षतिग्रसत बाउण्ड्रीवाल रिपेयर करना, 1 करोड़ 16 लाख की लागत से पंचवटी कालोनी में विभिन्न मुख्य मार्ग एवं सहायक गलियों का सीमेन्टीकरण करना, 1 करोड़ 30 लाख की लागत से खण्डवा रोड पर लिम्बोदी गेट के सामने से यंत्र नगर मेनरोड गीता विहार तक क्षतिग्रस्त रोड का पुनः निर्माण कार्य, 1 करोड़ 68 लाख की लागत से विदुर नगर की शेष गलियों का सीमेन्टीकरण कार्य, 1 करोड़ 48 लाख की लागत से कुन्दन नगर में बालाजी प्रापर्टी वाली गली एल.एच.एस. गली नं. 03, 04, 05, 06, 07 एवं 12 तथा आर.एच.एस. गली नं. 07 से 12 तक की गलियों का सीमेन्टीकरण कार्य सहित कुल 6.66 करोड की लागत से विभिन्न विकास कार्यो का लोकार्पण किया गया।