इस शख्स को ‘भूत’ हर रोज दे रहे थे जान से मारने की धमकी, पुलिस ने दर्ज की शिकायत

Mohit
Published on:

देशभर में आए दिन कई अजीबों-गरीब मामले सामने आते रहते हैं. जिसे सुनकर हर कोई हैरान हो जाता है. अब हाल ही में एक ऐसा मामला गुजरात के पंचमहाल शहर से आ रहा है. जहां एक शख्स ने जांबुधोडा पुलिस स्टेशन में एक शिकायत दायर करवाते हुए बताया कि जब वो खेत में काम करते हैं तो उन्हें दो भूत उनके पास आकर उन्हें जान से मारने की धमकी देते हैं.

सिर्फ इतना ही नहीं शख्स ने बताया कि भूत बार-बार इसी प्रकार की धमकी देकर मानसिक रूप से परेशान कर रहे हैं. वहीं, जिले की जांबुधोडा पुलिस ने इस केस में की गई शिकायत के आधार पर जांच भी की तो पता चला कि शिकायतकर्ता वरसंगभाई बारिया मानसिक तौर पर बीमार हैं.

जांबुधोडा पुलिस को जब इस प्रकार भूत के माध्यम से जान से मारने वाली शिकायत मिली तो वो भी दंग रह गए थे, हालांकि पुलिस खेत में भी गई, लेकिन पुलिस को छानबीन के दौरान कुछ नहीं मिला। जब शख्स के परिजनों से पुलिस ने बात की तो पता चला की वरसंगभाई जिन्होंने पुलिस में शिकायत दायर करवाई वो मानसिक तौर पर रोगी हैं.