गाजियाबाद : बुधवार को दिल्ली के शाहीन बाग में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ आंदोलन में फायरिंग कर चर्चा में आए कपिल गुर्जर उर्फ कपिल बैसला ने भारतीय जनता पार्टी का दामन थामा था, हालांकि भाजपा में शामिल होने के कुछ घंटों बाद ही पार्टी ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया. केंद्रीय नेतृत्व की फटकार के बाद उनकी सदस्यता रद्द कर दी गई.
दरअसल, बात यह है कि, नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ आंदोलन में शाहीन बाग़ में गुर्जर ने गोली चलाई थी और जब आज उन्होंने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की तो मीडिया में इस खबर को जोर-शोर से चलाया गया और विपक्ष ने भी इस पर हमला बोला. ऐसे में कपिल गुर्जर की सदस्यता कुछ घंटों बाद ही रद्द कर दी गई.
कपिल गुर्जर के सदस्यता रद्द किए जाने के बाद भारतीय जनता पार्टी के महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा ने बताया कि, उन्हें इस संबंध में जानकारी नहीं थी कि कपिल गुर्जर ने शाहीन बागा में CAA के खिलाफ किए गए आंदोलन में फायरिंग की थी. शर्मा ने कहा ची, जैसे ही इस संबंध में जानकारी मिली तुरंत उनकी सदस्यता रद्द कर दी गई. प्राप्त मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, जब केंद्रीय बीजेपी नेतृत्व को कपिल गुर्जर के भाजपा में शामिल होने की जानकारी मिली तो उसने इस पर नाराजगी व्यक्त की और फटकार के बाद कपिल की सदस्यता रद्द कर दी गई. वहीं केंद्रीय आलाकमान ने इस मामले में प्रदेश बीजेपी और गाजियाबाद बीजेपी जिला अध्यक्ष से भी जवाब की पेशकश की है.