Ghamasan Exclusive: ये बदले की आग से ज़्यादा लापरवाही की आग है

Raj
Published on:
Indore Fire Accident

इंदौर अग्निकांड (Indore fire incident) मामले में एक बड़ा खुलासा सामने आया है. बताया जा रहा है कि इस इस अग्निकांड मे एकतरफा प्यार की वजह से बिल्डिंग में आग लगाई थी. ऐसा बताया जा रहा था कि सफेद शर्ट पहने एक व्यक्ति ने इस आगजनी की घटना को अंजाम दिया है. व्यक्ति ने वहां पहुंचकर इमारत में खड़ी एक बाइक पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी. जिसके बाद यह भयानक अग्निकांड हो गया. यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरा में कैद हुई है. मामले की जांच के बाद यह सामने आया की वह युवक यहां रहने वाली एक युवती से प्यार करता था.

Must Read : इंदौर अग्निकांड: पुलिस के हत्थे चढ़ा सिरफिरा आशिक, प्यार के बदले में हुई 7 लोगों की मौत

दोनों में कहासुनी होने के बाद उसने युवती की गाड़ी में आग लगा दी और यही आग पूरी बिल्डिंग में फैल गई.सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद पुलिस आरोपी का पता लगाने में जुट गई थी. जांच पड़ताल में सामने आया कि आरोपी का नाम संजय उर्फ शुभम दीक्षित है, जो झांसी का रहने वाला है. 6 महीने पहले ही वह किराए से इस बिल्डिंग में रहने आया था. इस अग्निकांड का आरोपी संजय उर्फ़ शुभम दीक्षित विजय नगर पुलिस द्वारा आज यानी रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया है. जानकारी के अनुसार, इंदौर पुलिस ने आरोपी को शहर के लोहा मंडी से गिरफ्तार किया है. इस अग्निकांड के बाद आरोपी भागने की फ़िराक में था.

लापरवाही की आग : 1 घंटे लेट पहुंची फायर ब्रिगेड –

बिल्डिंग में रहने वाली एक महिला ने बताया कि हालात बहुत खतरनाक थे. आग का पता चला तो डायल 100 और फायर ब्रिगेड को 3 से 4 बार कॉल किये लेकिन वह जल्दी नहीं आ पाए. इस घटना के करीब 1 घंटे बाद फायर ब्रिगेड पहुंची. लेकिन विकराल रूप ले चुकी आग पर आसपास के रहवासियों ने तब तक थोड़ा काबू पाया लाया था. ऐसे में जब आग बुझी तो देखा लोगों की जलने से मौत हो गई थी. महिला ने कहा की यदि फायर ब्रिगेड वक्त पर आ जाती तो शायद लोगों की जान बच जाती. वहीं बताया गया कि कुछ लोग दम घुटने के कारण मर चुके थे. वहीं कइयों ने गैलरी से कूदकर जान बचाई. 5 बुरी तरह घायल हैं.