जाति प्रमाण पत्र बनवाना मध्य प्रदेश में होगा आसान, अधिकारियों को मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए सख्त निर्देश

Shivani Rathore
Published on:

विद्यार्थियों को दिए जाने वाले स्कॉलरशीप को लेकर सीएम मोहन यादव ने समीक्षा बैठक बुलाई। जाति प्रमाण पत्र के प्रोसेस आसान करने के लिए इसमें उन्होंने टॉस्क फोर्स बनाने के निर्देश दिए हैं।

सीएम मोहन यादव के साथ उप-मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा और स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह भी इस बैठक में शामिल थे। छात्रवृत्ति (स्कॉलरशीप) से जुड़े अटके हुए मामलों का जल्द से जल्द समाधान करने के लिए मोहन यादव ने आधिकारियों को निर्देश दिए है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा की विद्यार्थियों को किसी भी तरह की छात्रवृत्ति प्राप्त होने में कोई भी परेशानी नहीं होनी चाहिए।

आपको बता दें की विद्यार्थियों की सुविधा के लिए आवेदन के वेरिफिकेशन के लिए पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन और छात्रवृत्ति वितरण की समय सीमा को भी अब बढ़ा दिया गया है। इसके अलावा उन्होंने अधिकारीयों को निर्देश दिए और जिला स्तर पर अभियान चलाने को भी कहा।