लंबित प्रकरणों को तेजी से निपटाकर एमपी में पाए पहला स्थान

Share on:

Indore News : इंदौर संभागायुक्त दीपक सिंह ने सोमवार को एनएचडीसी रेस्ट हाउस ओंकारेश्वर में राजस्व विभाग के अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में उन्होंने राजस्व संबंधी प्रकरणों को समय सीमा में प्राथमिकता के साथ निराकरण करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि राजस्व अधिकारी सप्ताह में 2 दिन अपने-अपने क्षेत्र का भ्रमण करें एवं राजस्व महा अभियान से संबंधित प्रकरणों का शिविर लगाकर निराकरण करें।

संभागायुक्त इंदौर सिंह ने डायवर्सन, सीमांकन, नामांकन, बंटवारे, नक्शा तरमीम सहित राजस्व प्रकरणों की समीक्षा की तथा तहसीलदार को कार्य योजना बनाकर प्रगति सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने राजस्व अधिकारियों को समग्र से ई-केवाईसी तथा खसरे को आधार कार्ड से लिंक कराने के भी निर्देश दिए।

इसके अलावा उन्होंने कहा कि कलेक्टर एवं अपर कलेक्टर न्यायालय के द्वारा अधीनस्थ न्यायालय को जांच प्रकरण भेजे जाते है, उनकी सूची बनाई जायें तथा उनका जांच प्रतिवेदन बुलवाकर समय सीमा में निराकरण की कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। संभागायुक्त सिंह ने आरबीसी 6(4) के प्रकरणों की समीक्षा कर निर्देश दिए कि सभी राजस्व अधिकारी आरबीसी 6 (4) के प्रकरणों का प्रतिवेदन एवं निराकरण समय सीमा में करें, ताकि पात्र हितग्राहियों को इसका लाभ समय पर मिल सके।

उन्होंने सभी राजस्व अधिकारियों को कहा कि राजस्व महा अभियान के दौरान लंबित प्रकरणों का अधिक से अधिक निराकरण कर मध्यप्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त करें। बैठक में कलेक्टर अनूप कुमार सिंह, अपर कलेक्टर के.आर. बडोले, संयुक्त कलेक्टर अंशु जावला सहित सभी एसडीएम, तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार उपस्थित थे।