Paytm से बस टिकट बुकिंग कर पाएं 100% कैशबैक, कंपनी ने जारी किए कुछ बेहतरीन ऑफर्स

anukrati_gattani
Published on:

देश के मोबाइल पेमेंट ऐप पेटीएम के सहयोगी कंपनी वन 97 कम्युनिकेशन लिमिटेड ने पेटीएम की यूपीआई सुविधा से बस टिकटों की बुकिंग पर 300 रुपए तक की छूट दी है। टेक्नोलॉजी में हमेशा कुछ न कुछ नया करने वाली यह कंपनी कस्टमर को बस टिकट बुकिंग पर बिना परेशानी के रीजनेबल दामों में टिकट दे रही है।

New2Bus, BOGO और Ride100 जैसे ऑफर कंपनी ने दिए

कंपनी की ओर से 3 ऑफर्स को लॉन्च किया गया है पहला New2Bus, फिर BOGO, और तीसरा Ride100 है। Paytm बस टिकट पर इन ऑफर से आपको Paytm यूपीआई से टिकट का भुगतान करना होगा। ऐसे यूजर्स भारत में कही से भी टिकट बुक कर पाएंगे।

ऑफर की डिटेल कुछ इस तरह से है

Paytm के द्वारा दिए गए ऑफर में New2Bus में यूजर्स को कम से कम 300 रूपए के ऑर्डर पर बस टिकट बुक करने पर 10% ऑफ या 150 रूपए तक मिलेंगे। वहीं, BOGO कोड का यूज कर के यूजर्स यूपीआई पेमेंट कर दूसरा टिकट बुक कर 100% का इंस्टेंट कैशबैक मिलेगा और वहीं, Ride100 कोड से यूजर बस टिकट के लिए पेटीएम यूपीआई से पेमेंट कर के 100 रूपए का इंस्टेंट कैशबैक ले सकते हैं। इन इंस्टेंट कैशबैक के लिए ही Paytm ऐप जाना जाता है। यह ऑफर्स उन लोगो के लिए बहुत अच्छे है जिन्हे रिसेंटली बस का सफर करना है।

इन तीनों ही ऑफर New2Bus, BOGO और Ride100 का इस्तेमाल कर के कस्टमर अपनी मनी सेव कर सकते हैं। बस आपको पेटीएम यूपीआई से ही इन टिकट्स का भुगतान करना होगा। सबसे अच्छी बात यह है कि देशभर में कही भी आप इस ऑफर का इस्तेमाल कर ये कैशबैक ले पाएंगे।