जीडी गोयंका युनिवर्सिटी और फोर्टिस मेंटल हेल्थ प्रोग्राम ने किशोरों के लिए जोखिम प्रबन्धन पर आयोजित किया भारत का सबसे बड़ा सम्मेलन

bhawna_ghamasan
Published on:

21 और 22 जुलाई 2023 को जीडी गोयंका युनिवर्सिटी, फोर्टिस मेंटल हेल्थ प्रोग्राम के सहयोग से स्कूली बच्चों में जोखिम भरे व्यवहार के प्रबन्धन पर एक सम्मेलन का आयोजन कर रही है। देश भर से स्कूल काउन्सलर्स इस कार्यक्रम ‘VARTAH: Values – Awareness – Reform – Thrive – Action – Hope’ (मूल्य-जागरूकता-सुधार-प्रगति- कार्रवाई-आशा) में एकजुट हुए है।

राष्ट्रीय स्तर के इस आधुनिक स्कूल काउन्सलर्स सम्मेलन VARTAH का उद्देश्य शैक्षणिक प्रणाली में सकारात्मक मानसिक स्वास्थ्य की संस्कृति को बढ़ावा देना है। सम्मेलन ने स्कूल काउन्सलर्स एवं शिक्षकों को बच्चों एवं किशारों के कल्याण से जुड़े पहलुओं जैसे जागरुकता, सुधारों एवं कार्यों पर चर्चा और विचार-विमर्श का मौका प्रदान किया।

कार्यक्रम के दौरान किंग्स युनिवर्सिटी कनाडा, जेम्स कुक युनिवर्सिटी, सिंगापुर से आए प्रवक्ताओं एवं अन्तर्राष्ट्रीय शिक्षा से जुड़े विशेषज्ञों ने अपने विचार प्रस्तुत किए। इन सत्रों के दौरान बच्चों एवं किशोरों के मानसिक स्वास्थ्य से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों, इसकी संभावना की पहचान जैसे विषयों पर चर्चा की गई। साथ ही इन समस्याओं के लिए व्यवहारिक समाधान भी सुझाए गए, उदाहरण के लिए दुनिया भर के विभिन्न भोगौलिक एवं सांस्कृतिक क्षेत्रों में किस तरह से इन मुद्दों का प्रबन्धन किया जा सकता है।