गौरव राठौर बने फुटविअर एसोशिएशन के अध्यक्ष

Akanksha
Published on:

सारंगपुर(कुलदीप राठौर)

सारंगपुर के किराना,सराफा व्यापारि एसोशिएशन के द्वारा गुमास्ता कानून के तहत सोमवार को दुकाने बंद रखे जाने को लेकर फुटवेअर व्यापारियों ने भी गुमास्ता कानून को लेकर अपने एसोशिएशन के गठन के लिए 1 एक मीटिंग आयोजित की एवं एसोशिएशन का अध्यक्ष गौरव राठौर को नियुक्त किया।एवं कार्यकारिणी का गठन किया एवं सर्वसम्मति से प्रत्येक सोमवार को गुमाश्ता कानून पालन के लिए दुकान बंद रखने का निर्णय किया। सभी दुकानदारों ने अपनी सहमति जताई।

बैठक में आसिफ रंगरेज को उपाध्यक्ष,सचिव राम कैलाश,सहसचिव दीपक जैन,कोषाध्यक्ष दिनेश पाटीदार एवं मीडिया प्रभारी धीरज कारपेंटर को बनाया गया।
बैठक में राहुल राठौर, नरेंद्र राठौर,वसीम बेग,श्याम पाटीदार,गुलजार काजी,नीरज पाटीदार,जाहिद सैफी,राज वर्मा,हकीम बुरहानी,संजय पाटीदार,भारत बैस,कुदरत चाचा,अर्पित एवं राणा जी उपस्थित थे।