गट्टानी इंटरप्राइजेस को लगातार 27वीं बार मिला अल्ट्राटेक सीमेंट के सर्वोच्च विक्रय का अवार्ड

Deepak Meena
Published on:

इंदौर. देश की अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी ने गुरुवार को अपना सालाना सर्वोच्च विक्रय अवार्ड फंक्शन का आयोजन अबू धाबी की प्रसिद्ध होटल Conrad Etihad Towers में किया। इस अवार्ड को लगातार 27 वर्षों से इंदौर गट्टानी इंटरप्राइजेस प्राप्त करता आया है। हर साल की तरह इस वर्ष भी ये खिताब गट्टानी के नाम ही रहा। यह अवार्ड अबू धाबी में अल्ट्राटेक सीमेंट के नॉर्थ जोन के हेड राजू अंकलेसरिया,सुभाष मोहनोट, रीजनल हेड पार्थ भटाचार्य जी द्वारा दिया गया।

हेमंत गट्टानी और राजेश गट्टानी ने बताया कि इस कामयाबी के लिए उनके सभी स्नेहियों का सहयोग है अपने 33 वर्ष के व्यावसायिक सफर में जब से यह अवार्ड कार्यक्रम प्रारम्भ हुए है, तब से आज तक लगातार 27 वर्षों से गट्टानी इंटरप्राइजेस को सर्वोच्च विक्रय का अवार्ड प्राप्त हुआ है।इस अवार्ड को प्राप्त करने में ग्राहकों का विश्वास एवं पूरे स्टाफ की मेहनत और कर्मठता का विशेष योगदान है।