उज्जैन में आयोजित प्रदीप मिश्रा की कथा में VIPs का जमावड़ा, नरोत्तम मिश्रा पहुचे, CM शिवराज भी होंगे शामिल

Share on:

सीहोर। सीहोर वाले पंडित प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा का आयोजन मध्यप्रदेश के उज्जैन शहर में 4 अप्रैल से किया जा रहा है। आज शिव महापुराण कथा का तीसरा दिन है। सीहोर वाले पंडित जी के नाम से मशहूर कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा शिव की नगरी उज्जैन में पहली बार शिव महापुराण कथा कर रहे है। उज्जैन में प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा 10 अप्रैल तक जारी रहेगी।

पंडित प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा में वीआईपीज का जमावड़ा लग गया है। आज गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा उज्जैन पहुंचे और सीधे महाकाल मंदिर जाकर भगवान महाकाल की पूजा-अर्चना की। फिर वह पंडित प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा में भी शामिल हुए। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान गुरुवार यानी आज उज्जैन में कपड़ा उद्योग का शुभारंभ करने आ रहे हैं। इस दौरान वो पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा में भी शामिल होने वाले हैं। पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा, उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव और विधायक पारस जैन सहित कई जनप्रतिनिधि शामिल हो रहे हैं।

श्रद्धालुओं के लिए आयोजन समिति भोजन, पानी व अन्य प्रमुख व्यवस्थाएं करने में जुटी है। भारी वाहनों का डायवर्सन सुबह 6 बजे से रात्रि 10 बजे तक रहेगा। महाकाल लोक, महाकाल मन्दिर परिसर में स्वास्थ्य विभाग की पांच टीमें तैनात रहेंगी। बताया जा रहा है कि, पं. प्रदीप मिश्रा की 4 अप्रैल से 10 अप्रैल तक उज्जैन में आयोजित होने वाली शिव महापुराण कथा में रूद्राक्ष का वितरण नहीं होगा।

Also Read – मुरैना पहुंचे CM शिवराज, बहनों को साधने के लिए मंच से किया ये बड़ा काम, गद-गद हुई सभी महिलाएं

श्रद्धालुओं को गर्मी से राहत पहुंचाने के लिए पंडाल में फव्वारे की भी व्यवस्था की गई है। श्रद्धालुओं को कोई परेशानी का सामना न करना पड़ा इसके लिए 12 उपसमितियों का गठन किया गया है जो पंडाल, पेयजल, भोजन, यातायात, स्वास्थ्य, प्रचार से लेकर प्रशासनिक समन्वय तक व्यवस्थाएं संभालेगी। पहले दिन प्रदीप मिश्रा के श्रीमुख से कथा सुनने के लिए करीब पांच लाख भक्त उज्जैन पहुंचे। पंडाल में सबसे आगे बैठने के लिए श्रद्धालुओं ने सोमवार रात से ही डेरा जमा लिया था। आने वाले दिनों में भक्तों की संख्या और भी बढ़ने का अनुमान है।