Gas Cylinder: इस महीने से लागू हुआ नया नियम, केंद्र सरकार दे रही है 9.9 करोड़ परिवार को सस्ते गैस सिलेंडर

ashish_ghamasan
Published on:

नई दिल्ली। आज भारत में सभी लोग गैस सिलेंडर का इस्तेमाल करते है। हमारे जीवन की सबसे जायदा इस्तेमाल की जाने वाले दैनिक जीवन की जरुरी में से एक है। लंबे समय से लोगों को रसोई गैस सिलेंडर पर सब्सिडी का लाभ नहीं मिल रहा है। बढ़ती महंगाई के बीच सरकार ने उज्जवला योजना में सब्सिडी को लाकर आम जनता को थोड़ी राहत दी है। ऐसे में अब 200 रूपए की राहत आम जनता को राहत मिली है। सरकार के इस पहल से 9.9 करोड़ परिवारों को लाभ मिलेगा।

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने जानकारी देते हुए कहा कि, अंतरराष्ट्रीय बाजार में एलपीजी के दामों में बढ़ोतरी देखी जा रही है इसी वजह से रसोई गैस सिलेंडर के दामों में बढ़ोतरी देखी जा सकती है। सरकार ने उज्जवला योजना में सब्सिडी को लाकर थोड़ी राहत दी है। सरकार के इस पहल से 9.9 करोड़ परिवारों को लाभ मिलेगा।

Also Read – शिव की नगरी उज्जैन में पहली बार शिव महापुराण कथा करेंगे प्रदीप मिश्रा, कल से शुरू होगा आयोजन, लाखों लोगों के पहुंचने की उम्मीद

जानकारी के मुताबिक, सरकार के द्वारा चलाई जा रही प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को इस बढ़ती मंहगाई में भी 200 रूपए की सब्सिडी के साथ सहायता दी जाएगी। सरकार की प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत लाभार्थियों को 200 रुपये प्रति माह की सब्सिडी मिलती है। जानकारी सामने आ रही है की प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत मिलने वाली राशि की अवधि अगले एक साल के लिए बढ़ा दी गई है।