मध्यप्रदेश में रात 10 बजे तक हो सकेंगे गरबे

Shivani Rathore
Published on:
garba

भोपाल : मध्यप्रदेश में इन दिनों नवरात्री को लेकर तैयारियां जोरों पर है। इस बीच बड़ी खबर सामने आ रही है जिसके मुताबिक शि‍वराज कैबिनेट के फैसले नवरात्रि महोत्सव को लेकर खुशखबरी देने वाले सामने आये है।

बता दे कि कोविड गाइड लाइन के अनुसार पंडाल, कमर्शियल आयोजन पर प्रतिबंध, 15 अक्‍टूबर के बाद 100 प्रतिशत क्षमता से खुलेंगे जिम, क्‍लब, कालोनियों में गरबा आयोजन की अनुमति, डीजे बैंड की रात दस बजे तक अनुमति, धार्मिक स्‍थल पर एक समय में पांच लोग ही, कालोनी सोसायटी में रावण दहन की अनुमति दी गई है।