Garba Pandal : एमपी के रतलाम में गैर हिंदुओं को गरबा पंडाल में आने से रोक, लगाए गए बैनर

Share on:

नवरात्र में रतलाम शहर में गरबे सहित अन्य धार्मिक कार्यक्रमों के लिए सजाए गरबा पांडालों में विहिप धर्म प्रसार आयाम के कारकर्ताओं द्वारा गैर हिंदुओं के प्रवेश निषेध के बैनर लगा जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि इस वजह से यहां का माहौल गरमाया हुआ है। इसको लेकर विहिप धर्म प्रसार कार्यकर्ताओं का कहना है कि गैर हिंदू अपने धार्मिक मान्यता में हिंदू रिवाजों को नहीं मानते हैं, तो उन्हें गरबा पांडालों में भी नहीं आना चाहिए।

जानकारी के मुताबिक, पिछले कुछ वर्षों से नवरात्र के दौरान हुई घटनाओं के बाद शहर में हालात बिगड़ते रहे हैं। धर्म प्रसार आयाम के इस कदम के बाद पुलिस भी अलर्ट हो गई है। इसके लिए खुफिया विभाग भी जानकारी जुटा रहा है। वहीं दूसरी ओर गरबा पांडालों में बैनर लगाने के बाद कार्यकर्ता रात में चौकसी के लिए भी तैनात किए जा रहे हैं। कोरोना को रोकने की गाइडलाइन के चलते गरबा पांडालों में पहले से जैसी रौनक नहीं है। लेकिन आयोजक सुरक्षा संबंधी सभी इंतजाम कर रहे हैं।

इसको लेकर विहिप धर्म प्रसार के जिला मंत्री चंदन शर्मा ने बताया कि कश्मीर में नाम पूछकर हिंदुओं की हत्या की गई है। यदि कोई गैर हिंदू गरबा पांडाल में आता है तो उन्हें हिंदू रीति रिवाजों को भी मान्य करना चाहिए। गैर हिंदुओं के आने के बाद नाम बदलकर होने वाले लव जिहाद को भी बढ़ावा मिलता है। गरबा देखने के नाम पर माहौल बिगाड़ने की कोशिश भी की जाती है। इसके चलते शहर में गरबा पांडालों में गैर हिंदुओं के प्रवेश निषेध के बैनर लगाए गए हैं। गरबा पांडालों में गरबा होने तक कार्यकर्ता भी मौजूद रहते हैं।