Gangaur 2022 : गणगौर व्रत की श्रेष्ठता बढ़ाएंगे ये दो बड़े योग, जानें मान्यता

Share on:

Gangaur 2022 : चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को गणगौर (Gangaur) का त्यौहार मनाया जाता है। राजस्थान का ये प्रमुख त्यौहार है। वहीं निमाड़ और मालवा में भी गणगौर बहुत उत्साह से मनाया जाता है। इसमें गणगौर यानी पार्वती जी की पूजा होती है साथ ही शिव जी भी विराजती किए जाते हैं। पूजा खत्म होने के पश्चात महिलाएं एक दूसरे को व्रत कथाएं सुनाती हैं। फिर हंसी ठिठोली भी करती हैं।

Must Read : अब चाहकर भी पिता नहीं बन सकते Saif Ali Khan, करीना कपूर ने बताई वजह

आज यानी सोमवार के दिन महिलाएं गणगौर व्रत रखेंगी। मान्यताओं के अनुसार आज के दिन को प्रेम का जीवंत उदाहरण माना जाता है। दरअसल, शिव ने माता पार्वती को और माता पार्वती ने संपूर्ण स्ति्रयों को सौभाग्यवती होने का वरदान इस दिन दिया था इसके बाद से ही महिलाऐं गणगौर का व्रत रखती आ रही है। इसके अलावा कुंवारी लड़कियां भी मनचाहे वॉर के लिए इस दिन व्रत रखती है। आज के दिन गणगौर व्रत का आयोजन कई जगहों पर किया जाता है। ऐसे में हंसी मजाक के साथ आज के दिन को काफी अच्छे से एन्जॉय करती है।

धर्म मंदिर में गणगौर उत्सव मेला –

सनातन धर्म मंदिरों में आज के दिन मेलों का आयोजन किया जाता है। ऐसे में शाम 4 बजे तक गणगौर माता मंदिर परिसर के स्कूल प्रांगण में विराजमान किए जाते है। यहां बड़ी मात्रा में माता-बहनें एकत्रित होकर अर्घ्य अर्पित करती है। वहीं अपने-अपने घरों से बनाकर लाए गए मीठे-नमकीन गुने व मठरियों का भोग माता को लगाती है। वहीं मेले का भी खूब आनंद लेती है। इस दिन प्रसाद का काफी महत्व माना जाता है।

पूजा तिथि –

3 अप्रैल को तृतीय तिथि दोपहर 12:35 से शुरू होगी। ये 4 अप्रैल को दोपहर 13:55 पर समाप्त होगी। ऐसे में आज से गणगौर व्रत और पूजा 4 तक की जाएगी।

पूजा का मुहूर्त –

अमृत काल में सुबह 9:18 से 11:02 तक रहेगा। साथ हीअभिजीत मुहूर्त सुबह 11:36 से दोपहर 12:26 तक रहेगा। इसके अलावा आज का दिन खास इसलिए भी है क्योंकि आज दो खास योग बन रहे हैं। दरअसल, आज प्रीति योग के साथ रवि योग रहने से इस व्रत की श्रेष्ठता और बढ़ जाएगी।