Ganesh Chaturthi 2021: श्री गणेश के भक्त का जज्बा, चढ़ाया 5 किलो सोने का मुकुट

Share on:

पूरे देश में गणेश चतुर्थी का त्योहार मनाया जा रहा है. कोरोना नियमों का पालन करते हुए घर-घर गणपति बप्पा की मूर्तियों की स्थापना की जा रही हैं. गणेशोत्वस 10 दिन चलेगा. कोरोना महामारी के कारण सार्वजनिक स्थानों पर कम ही आयोजन हुए हैं. खासतौर पर केरल, महाराष्ट्र और दिल्ली जैसे राज्यों में जहां कोरोना की संक्रमण दर अधिक है. मुंबई में गणेश चतुर्थी वाले दिन धारा 144 लगा दी गई है. यहां लोगों को पांडालों में जाने की अनुमति नहीं है. आयोजकों से कहा गया है कि वे ऑनलाइन दर्शन की व्यवस्ता करें. इस बीच, देश के विभिन्न हिस्सों से सुबह की आरती के फोटो आने लगे हैं.

पुणे के प्रसिद्ध और सबसे पुराने गणेश मंदिरों में से एक – श्रीमंत दगडु सेठ हलवाई गणपति मंदिर को को सजाया गया है. यहां बप्पा को मोदक और मिठाई सहित महा भोग चढ़ाया गया था. खबर है कि गणेश चतुर्थी पर्व पर एक भक्त ने दगडु सेठ हलवाई गणपति मंदिर में 6 करोड़ रुपये मूल्य का 5 किलो सोने का मुकुट चढ़ाया है.