Ganesh Chaturdashi: अनंत चतुर्दशी समारोह के दौरान सुरक्षा व्यवस्था हेतु पुलिस आयुक्त ने दिए आवश्यक निर्देश

Share on:

इंदौर। शहर के महत्वपूर्ण त्यौहार अनंत चतुर्दशी चल समारोह के दौरान सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रहें। इसी को दृष्टिगत रखते हुए, पुलिस आयुक्त इंदौर नगर हरिनारायणचारी मिश्र के निर्देशन में इंदौर शहर सहित पूरे चल समारोह मार्ग पर 11 जोन में विभाजित कर पुलिस व्यवस्था हेतु फोर्स लगाया गया है। जिसकी ब्रीफिंग करते हुए पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर ने इस महत्वपूर्ण ड्यूटी को करने के लिए सभी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए-

 

• आने जाने वाली गलियों में सतत चैकिंग एवं पेट्रोलिंग करते रहे।

• लावारिस सामान / वाहन की चैकिंग की और उन्हें व्यवस्थित किया जाए या वहां से हटाने की व्यवस्था की जाए।

• घरों एवं हाईराइज बिल्डिंग की की छतों पर लगा फोर्स आसपास सभी छतों आदि पर पैनी नजर रखें और कहीं पर भी कुछ संदिग्ध लगे तो तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित करें।

• प्रत्येक गलियों एवं मार्गो की बैरिकेडिंग आदि की व्यवस्था देख ले और उन्हें व्यवस्थित कर ले।

• प्रत्येक पॉइंट पर फोर्स लगा है कि नहीं यह चेक कर ले और जो बल लगा है वह आपस में एक दूसरे से समन्वय स्थापित करते हुए ड्यूटी करें।

• अपने सेक्टर एवं जोन प्रभारी से संपर्क व समन्वय स्थापित कर लें और अपने वायरलेस सेट व मोबाइल आदि को अलर्ट मोड पर रखें।

• किसी भी अप्रिय स्थिति या जरूरत पड़ने पर संपर्क करना हो तो सभी कर्मचारी अधिकारीगण पूर्व से ही आपस में संपर्क स्थापित कर ले।

• ड्यूटी के दौरान आम नागरिकों, आयोजकों आदि सभी से अपना व्यवहार अच्छा व संयमित रखें ।

• चल समारोह के दौरान छेड़छाड़, छोटे-मोटे विवाद, चाकूबाजी आदि घटनाओं पर पैनी नजर रखें और किसी भी प्रकार का विवाद देखने पर तत्काल अपने प्रभारी/वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत करवाएं।

• असामाजिक तत्वों एवं संदिग्धों पर कड़ी नजर रखें एवं उनके विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई की जाए।

• ड्यूटी पर लगा कोई भी बल अपना पॉइंट ना छोड़े और पूर्ण सतर्कता के साथ अपनी ड्यूटी करें।

• जो भी बल कैमरे ड्रोन आदि के साथ वीडियोग्राफी के लिए लगा है वह लगातार वीडियोग्राफी कर संदिग्धों पर नजर रखें।