गणेश कैप मार्ट ने 5 मंजिला अवैध इमारत बनाई, पार्किंग एक गाड़ी की भी नहीं

Suruchi
Published on:

इंदौर शहर के सबसे व्यस्ततम राजबाडा एरिया में गणेश कैप मार्ट द्वारा 5 मंजिला अवैध इमारत तान दी गई और सोचने वाली बात यह है कि इस इमारत के बाहर पार्किंग के नाम पर एक भी गाड़ी रखने की व्यवस्था नहीं है बाहर से आने वाले ग्राहकों द्वारा पूरी गली को घेर लिया जाता है । सवाल इस बात का है कि जिस दुकान पर हजारों की संख्या में दिनभर ग्राहकों का आना जाना होता है वहां पर शॉप मालिक द्वारा पार्किंग की व्यवस्था क्यों नहीं की गई है और यदि वहां पर पार्किंग की व्यवस्था नहीं है तो इस मामले को लेकर नगर निगम कार्रवाई क्यों नहीं करता?

गणेश कैप मार्ट द्वारा पार्किंग के लिए कोई स्थान नहीं छोड़ा गया है और पांच मंजिला इमारत खड़ी कर ली गई है बगैर पार्किंग के पांच मंजिला इमारत खड़ी करने की अनुमति कैसे दे दी गई ? जाहिर है कि यह पूरा कार्य अवैध रूप से किया गया है और इसका खामियाजा भुगत रहे हैं वे निर्दोष नागरिक जो इस गली से निकलना चाहते हैं लेकिन उनकी गाड़ियों को निकलने के लिए कोई जगह नहीं मिलती ।