होशंगाबाद जिले के पंचमढ़ी में प्रचलित डी-लाईट होटल में 4 पुलिसकर्मी साथियों के साथ जुआ खेलते पकड़ाएं गए है। बताया जा रहा है पंचमढ़ी थाना पुलिस ने सभी को कमरे में चल रही जुआ फड़ से पकड़ा है। दरअसल, पकड़ाए पुलिसर्मियों में एक एसआई व तीन आरक्षक है। जिनमें एसआई, दो आरक्षक पीटीएस पचमढ़ी और एक आरक्षक पचमढ़ी थाने में पदस्थ है। पचमढ़ी थाने में चारों पुलिसकर्मी सहित 10 लोगों के खिलाफ 13 जुआ एक्ट के तहत केस दर्ज हुआ व 62230 रुपए नगद राशि जब्त की गई।
— Advertisement —