साल भर में टोल प्लाजा खत्म बोले गडकरी, अब गाड़ियों में लगेगा GPS सिस्टम!

Rishabh
Published on:

नई दिल्ली: आज यानि की गुरुवार के दिन टोल प्लाजा को लेकर केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री ने बड़ा एलान किया है जिसके मुताबिक अब पुरे देश में सभी नेशनल हाईवे पर सफर के दौरान बार बार टोल पलाज़ा पर रुकने की जरुरत नहीं होगी। दरसल आज संसद में मंत्री नितिन गड़करी ने कहा है कि “अगले एक साल में देश से सभी टोल प्लाजा खत्म कर दिया जाएगा। हालांकि इसका यह मतलब नहीं होगा कि टोल देना ही नहीं पड़ेगा। अब गाड़ियों में GPS सिस्टम लगाया जाएगा, जिसकी मदद से टोल शुल्क का भुगतान हो सकेगा।”

आगे उन्होंने कहा कि-“पिछली सरकारों के दौरान कई स्थानों पर शहरी इलाकों के भीतर टोल बनाए गए जो गलत और अन्यायपूर्ण है। इन्हें हटाने का कार्य एक साल में पूरा हो जाएगा, इससे टोल में चोरियां भी काफी बढ़ गई थी, लेकिन अब सरकार की योजना है कि अगले एक साल में सभी टोल प्लाजा खत्म कर दिया जाएगा लेकिन गाड़ी चालकों को टोल देना होगा।” साथ ही उन्होंने बताया कि-’93 फीसदी गाड़ियां FASTag का उपयोग कर टोल का भुगतान करती हैं।’

अब गाड़ियों में लगेगा GPS सिस्टम-
आज संसद में इस एलान के साथ ही उन्होंने बताया कि-“अब गाड़ियों में GPS सिस्टम लगाया जाएगा, जिसकी मदद से टोल शुल्क का भुगतान हो सकेगा और इसके बाद शहर के अंदर इस तरह के टोल की जरूरत नहीं होगी।” साथ ही इस दौरान संसद में पूछे गए एक सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि रायपुर से विशाखापट्नम के बीच ग्रीन हाईवे को मंजूरी दी गई है और इसका काम भी शुरू किया जा चूका है, जोकि डेढ़ साल में पूरा भी होने की संभावना है।