Site icon Ghamasan News

चीनी कंपनियों के पास आज का दिन आखिरी, जवाब ना दिया तो बैन होंगे ये एप्स

banned aaps

चाइनीस कंपनी के एप्स को भारत सरकार द्वारा बैन किया गया था। जिसके बाद अब एक बार फिर भारत सरकार ने चीनी कंपनियों को नोटिस भेज दिया जिसके बाद अब कंपनियों के पास आज का दिन जवाब देने के लिए आखरी दिन है। जानकारी के मुताबिक अगर चीनी कंपनियां आज शाम तक उस नोटिस का जवाब नहीं देती है तो बचे हुए चीनी एप्स को भी हमेशा के लिए बैन किया जा सकता है। आपको बता दें हाल ही में करीब 50 कंपनियों ने सरकार के इस नोटिस का जवाब दे दिया है। लेकिन अभी भी कुछ कंपनियां बाकी है जिन्होंने अभी तक जवाब नहीं दिया है।

बता दें सरकार ने इन कंपनियों के जवाब की समीक्षा करने के लिए एक टीम भी बनाई है। भारत सरकार ने 8 जुलाई को 59 सैनिक कंपनियों को नोटिस भेजा था इस नोटिस को भेजें 3 हफ्ते हो चुके हैं सरकार ने कंपनियों से 70 से अधिक सवाल पूछे थे। जिसके जवाब कंपनियों को 28 जुलाई के दिन तक देने थे और आज 28 जुलाई का दिन इन कंपनियों के लिए आखरी दिन है। इन कंपनियों से भारत सरकार द्वारा डाटा शेयरिंग को लेकर सवाल पूछे गए थे।

साथ ही उनकी प्रोसेसिंग और स्टोरेज कैसे करती है कंपनी इस पर भी सवाल जवाब पूछे गए थे। जानकारी के मुताबिक, MeiTY ने साइबर लॉ विभाग के ग्रुप कोऑर्डिनेटर की अध्यक्षता में कमेटी बनाई गई। ये कंपनी अब एक दो हफ्ते के अंदर जवाबों की समीक्षा करेगी। अगर इसमें ये पाया गया कि चीनी टेक कंपनियों ने चीन के अलावा कहीं और सर्वर स्थापित किए हुए है। तब ही उन्हें राहत दी जा सकती है वरना सरकार एप्स पर बैन लगा सकती है।

Exit mobile version