Site icon Ghamasan News

IIT इंदौर में बनी अनोखी डिवाइस, जहरीली गैस लीक होने पर तुरंत करेगी अलर्ट

IIT इंदौर में बनी अनोखी डिवाइस, जहरीली गैस लीक होने पर तुरंत करेगी अलर्ट

देश में तेजी से बढ़ रहे जहरीली गैस कांड को देखते हुए इंदौर की आइआइटी टीम ने एक अनोखी डिवाइस तैयार की है, जिसके जरिए आप जहरीले गैस कांड का शिकार होने से बच सकते है. दरअसल, गैस कांड से बचने के लिए भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान-इंदौर (IIT) में ई-नोज नामक एक डिवाइस तैयार की गई है, जो जहरीली गैसों की निगरानी करने के साथ-साथ उनके लीक होने पर तुरंत अलर्ट जारी करेगी, जिससे किसी भी प्रकार की हानि होने से बचा जा सकता है.

गौरतलब है कि उद्योगों, सीवरेज और कोयला खदानों में कई बार जहरीली गैसों के रिसाव से बड़े-बड़े गैसकांड हुए हैं, जिसमें कई लोगों ने अपनी जान भी गंवाई है. बता दे कि दिसंबर, 1984 में भोपाल गैस हादसा भी जहरीली गैस के रिसाव होने से ही हुआ था, जिसमें लगभग 3 हजार से अधिक लोग मौत का शिकार हुए थे, तो कई परिवार ही तबाह हो गए थे. ऐसे में अगर उस समय भी इस तरह की कोई डिवाइस बनी होती तो शायद इतने बड़े हादसे से बचा जा सकता था.

जानकारी के लिए आपको बता दे कि क्वांटम और इंटरनेट आफ थिंग्स (IOT) तकनीक पर आधारित यह डिवाइस IIT इंदौर के इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग के प्रोफ़ेसर शैबाल मुखर्जी के निर्देशन में तैयार किया गया है. कयास लगाए जा रहे है कि इस डिवाइस के उपयोग में आने के बाद से देश में गैस कांड जैसे हादसों को रोकने में बड़ी मदद मिलेगी. इसकी कीमत 15 से 20 हजार रुपये के बीच रहेगी।

गैस रिसाव होने पर तत्काल करेगी अलर्ट

इसकी सबसे अच्छी बात यह है कि ये डिवाइस जैसे ही गैस की मात्रा अत्यधिक हुई या कही से लीक होना शुरू हुई वैसे ही यह सबको अलर्ट कर देगी. वहीं डिवाइस तैयार करने वाली IIT इंदौर की टीम का कहना है कि यह औद्योगिक परिसर या सीवरेज के 20 मीटर के दायरे में गैस लीक होने पर तुरंत सूचित करेगी. बता दे कि डिवाइस बनाने वाली टीम में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग के शोधार्थी चंद्रभान पटेल, सुमित चौधरी, विकास वर्मा, रंजन कुमार व मयंक दुबे शामिल हैं.

ये होगा डिवाइस से जुड़े एप्प का नाम

इस डिवाइस को मोबाइल एप क्वांटेक एल 2 से जोड़ा गया है, जिसको डाउनलोड करने के बाद आपके पास गैसों के स्तर की रियल टाइम रिपोर्ट अपडेट होती रहेगी. ऐसे में अगर कही भी गैस लीक होती है तो यह एप आपको तुरंत अलर्ट जारी करेगा और उस स्थान पर लगा अलार्म बजने लगेगा. इसके साथ ही डिवाइस में लगे GSM द्वारा ईमरजेंसी के लिए दिए गए नंबरों पर तत्काल काल पहुंचेगी और रिकार्डेड वाइस मैसेज चालू हो जाएगा.

Exit mobile version