Whatsapp पर जल्द आने वाले नए फीचर्स, यूज़र्स एक्सपीरियंस होगा और भी खास

Author Picture
By Anukrati GattaniPublished On: March 27, 2023

व्हाट्सएप चैटिंग ऐप आजकल बड़े स्तर पर प्रयोग में लाया जा रहा है। व्हाट्सएप वैसे भी समय-समय पर अपने ऐप को सुधारने और पहले से बेहतर बनाने के लिए कोई न कोई फीचर निकालते रहते है। व्हाट्सएप को अपने यूजर फ्रेंडली बिहेवियर के लिए जाना जाता है। ऐसे में जल्द ही व्हाट्सएप एक और नया अपडेट निकालने की तैयारी कर रहा है। तो फिर जानते है क्या है व्हाट्सएप के ये नए अपडेट…

‘ऑडियो चैट्स’

दरअसल, व्हाट्सएप अब अपने यूजर्स के लिए ‘ऑडियो चैट्स’ का एक नया फीचर पर काम रही है। इस अपडेट में यूजर्स ग्रुप में ऑडियो चैट कर सकते हैं। फीचर अभी किस तरह से काम करेगा, इसकी जानकारी अभी कंपनी ने नही दी है। हालांकि, ऐसा माना जा रहा है कि यह अपडेट ट्विटर की ‘स्पेस’ जैसा हो सकता है। इससे ऑनलाइन मीटिंग करने में यूजर्स को आसानी होगी।

‘व्यू वन्स ऑडियो’

इस बार व्हाट्सएप ऑडियो चैट्स के साथ साथ ‘व्यू वन्स ऑडियो’ का भी फीचर हमें नजर आ सकता है। इस फीचर को जब आप यूज करेंगे तो उसमें जब ऑडियो मैसेज भेजेंगे तो रिसीव करने वाला इसमें एक ही बार उस ऑडियो को सुन पाएगा।

आपको बता दें कि, व्यू वन्स वाला फीचर अभी फोटो और वीडियो के लिए काम करता है, जिसमें आप सिर्फ एक बार ही देख सकते हैं। वैसे इस नए फीचर से यूजर की कम्युनिकेशन की सिक्योरिटी बढ़ेगी। इस फीचर से आपकी प्राइवेसी बनी रहेगी।

पिनिंग मैसेज 

इसके साथ ही मैसेज को पिन करने का भी फीचर एड किया जा रहा है। ‘पिनिंग मैसेज’ फीचर पर्सनल चैट के अलावा ग्रुप चैट पर भी काम करेगा। इससे यूजर्स को इंपॉर्टेंट मैसेज को सेव करने में आसानी होगी। अपने मैसेज को पिन कर के यूजर्स को मैसेज को प्रायोरिटाइज मतलब प्राथमिकता देने में आसानी होगी। चैट का पिन किया हुआ मैसेज एक उसी पर एक बबल जैसा आइकॉन में नजर आएगा। जिससे आपका काम आसान हो जाएगा।