Site icon Ghamasan News

इनोवेशन और मेक इन इंडिया पर हैवल्स दे रही है ज़ोर

इनोवेशन और मेक इन इंडिया पर हैवल्स दे रही है ज़ोर

राष्ट्रीय, 19 मार्च 2024: हैवल्स इंडिया के मशहूर कंज्यूमर ड्यूरेबल ब्रांड लॉयड ने आज मेक इन इंडिया रणनीति और ज्यादा जोर देने की घोषणा की है और इसी के साथ कंपनी ने भारत की पहली डिजाइनर लॉयड स्टैलर एवं स्टायलस एयर कंडीशनर रेंज लांच की है। यही नहीं इसके अलावा कंपनी ने रैपिड कूल टेक्नोलॉजी वाले रेफ्रिजरेटर भी पेश किए हैं जो महज 29 मिनट बर्फ जमाने में सक्षम हैं। लॉयड ने नई नोवांते फुली ऑटोमेटिक वॉशिंग मशीनें भी प्रस्तुत की हैं और गूगल क्यूएलईडी टीवी लाइनअप का विस्तार करते हुए इसमें 85 इंच व 100 इंच के मॉडल शामिल किए हैं जो उन्नत फार फील्ड टेक्नोलॉजी से युक्त हैं।

राष्ट्रीय, 19 मार्च 2024: हैवल्स इंडिया के मशहूर कंज्यूमर ड्यूरेबल ब्रांड लॉयड ने आज मेक इन इंडिया रणनीति और ज्यादा जोर देने की घोषणा की है और इसी के साथ कंपनी ने भारत की पहली डिजाइनर लॉयड स्टैलर एवं स्टायलस एयर कंडीशनर रेंज लांच की है। यही नहीं इसके अलावा कंपनी ने रैपिड कूल टेक्नोलॉजी वाले रेफ्रिजरेटर भी पेश किए हैं जो महज 29 मिनट बर्फ जमाने में सक्षम हैं। लॉयड ने नई नोवांते फुली ऑटोमेटिक वॉशिंग मशीनें भी प्रस्तुत की हैं और गूगल क्यूएलईडी टीवी लाइनअप का विस्तार करते हुए इसमें 85 इंच व 100 इंच के मॉडल शामिल किए हैं जो उन्नत फार फील्ड टेक्नोलॉजी से युक्त हैं।

विस्तारित विनिर्माण क्षमता के साथ लॉयड ए.सी. के 120 से ज्यादा मॉडल पेश करेगा, इस तरह घरेलू कंज्यूमर ड्यूरेबल बाजार में मौजूदगी पुख्ता करने की ब्रांड की प्रतिबद्धता जाहिर होती है। अंतर्राष्ट्रीय मोर्चे पर भी लॉयड ब्रांड सफलताएं हासिल कर रहा है, इस वक्त इसके विश्व स्तरीय ए.सी. 30 देशों में निर्यात हो रहे हैं। यह रणनीतिक विस्तार न केवल क्वालिटी एवं इनोवेशन के प्रति लॉयड के समर्पण को दर्शाती है बल्कि इससे विश्व बाजार में इसका बढ़ता प्रभाव भी प्रकट होता है।

स्टैलर और स्टायलस सिरीज की पेशकश में खास भारतीय उपभोक्ताओं की पसंद का ख्याल रखा गया है जिन्होंने अपने घर को अपनी पहचान के विस्तार तथा सामाजिक अभिव्यक्ति के तौर पर देखना शुरु कर दिया है। यह देखा जा रहा है कि लोग होम ऐस्थेटिक्स में ज्यादा निवेश कर रहे हैं, यह ज्यादा तादाद में ग्राहक अपने लिविंग स्पेस में अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी एवं उत्कृष्ट डिजाइन को शामिल कर रहे हैं। उपभोक्ता व्यवहार के इस विकास के चलते डिजाइनर एयर कंडीशनरों की मांग बढ़ रही है जो न केवल उनके घर की आंतरिक सज्जा के साथ मेल खाएं बल्कि उत्तम तकनीक से घर को शीतल भी रखें।

इस अवसर पर हैवल्स इंडिया लिमिटेड के कार्यकारी निदेशक श्री योगेश कुमार गुप्ता ने कहा, ’’आज हैवल्स इंडिया अपनी यात्रा में एक ऐतिहासिक उपलब्धि की सगर्व घोषणा करती है, जिससे मेक इन इंडिया के लिए हमारी अचल प्रतिबद्धता प्रकट होती है। 2024 के लिए अपनी दमदार लाइनअप पेश करते हुए हम बहुत रोमांचित हैं जिसमें उन्नत एयर कंडीशनर, वॉशिंग मशीनें, टेलीविजन और रेफ्रिजरेटर शामिल हैं। यह लांच महज हमारी प्रोडक्ट लाइन का विस्तार नहीं है बल्कि यह इनोवेशन, टेक्नोलॉजी व भारत के मैन्युफैक्चरिंग ईकोसिस्टम के लिए हमारी प्रतिबद्धता का भी परिचायक है। श्री सिटी में हमारा नया मैन्युफैक्चरिंग प्लांट आत्म निर्भरता की प्राप्ति एवं ए.सी. बाजार में अपना नेतृत्व पुख्ता की दिशा में एक कदम है। इससे यह सुनिश्चित होगा कि हम अपने ग्राहकों को विश्व स्तरीय उत्पाद व उनके पैसे की पूरी कीमत अदा करते रहें।’’

लॉयड के कार्यकारी उपाध्यक्ष श्री आलोक टिक्कू ने इस अवसर पर कहा, ’’भारत की पहली डिजाइनर स्टैलर व स्टायलस एयर कंडीशनर रेंज को लांच करते हुए हम बेहद खुश हैं जो उत्कृष्टता एवं इनोवेशन के लिए हमारे अथक प्रयासों को दर्शाते हैं। ये प्रीमियम एयर कंडीशनर शैली और कार्यक्षमता को मिश्रित करने की हमारी सोच का सारांश हैं, ये उत्पाद ग्राहकों को यह सहूलियत देते हैं कि बेहतरीन कूलिंग टेक्नोलॉजी का आनंद लेते हुए वे अपने घर को खूबसूरत भी बना सकें। अनुसंधान और विकास एवं विनिर्माण क्षमता पर हमने जो ध्यान दिया है उसके बल पर हम अपने उत्पादों में मूड लाइटिंग, चेन्जेबल फेशिया, एयर प्यूरिफिकेशन जैसे फीचर्स पेश कर पाए हैं जो बाजार में सर्वप्रथम हैं और जिनकी वजह से हमारे उत्पाद विशिष्ट बन गए हैं। हमारा मिशन है उपभोक्ता-केन्द्रित ब्रांड बनना और इस पेशकश के साथ हम अपने मिशन में एक कदम और आगे बढ़ गए हैं। हमारा ब्रांड इनोवेशन, क्वालिटी और सस्टेनेबिलिटी को प्राथमिकता देता है, हम बाजार में जो भी उत्पाद लेकर आते हैं उसमें ये सभी गुण मौजूद रहते हैं।’’

इस मौके पर लॉयड के कार्यकारी उपाध्यक्ष श्री राजेश राठी ने कहा, ’’अपनी ताजा इनोवेशन को बाजार में लांच करते हुए हम बहुत रोमांचित हैं जो इंडस्ट्री में नए मापदंड स्थापित करेंगे। हमने भारत का सबसे तेजी से बर्फ बनाने वाला रेफ्रिजरेटर लांच किया है जो केवल 29 मिनट में बर्फ जमा देता है, यह उत्पाद दक्षता व उत्कृष्टता के लिए हमारी प्रतिबद्धता दर्शाता है। हमारी नोवांते सिरीज वॉशिंग मशीन इंडस्ट्री में पहली 5डी अल्ट्रा वॉश टेक्नोलॉजी प्रस्तुत करती है जो कपड़ों की उत्तम सुरक्षा एवं सफाई सुनिश्चित करती है। इसके अलावा हमारी विस्तारित क्यूएलईडी गूगल टीवी लाइनअप में शानदार 85 इंच व 100 इंच मॉडल शामिल हैं, उन्नत फार फील्ड टेक्नोलॉजी से लैस ये उत्पाद हैंड्सफ्री व्यूइंग का बेमिसाल अनुभव प्रदान करेंगे। ये अग्रगामी फीचर दर्शाते हैं कि ब्रांड लॉयड अपने ग्राहकों के लिए अत्याधुनिक तकनीक व सुविधा प्रस्तुत करने के लिए समर्पित है। इन पेशकशों से कंज्यूर ड्यूरेबल बाजार में हमारी लीडरशिप और मजबूत होगी।’’

स्टैलर एयर कंडीशनर

स्टायलस एयर कंडीशनर

स्टायलस एयर कंडीशनर

लॉयड रेफ्रिजरेटर

नोवांते लॉयड वॉशिंग मशीन

लॉयड क्यूएलईडी टीवी

Exit mobile version