Site icon Ghamasan News

X यूजर्स के लिए खुशखबरी!! अब मुफ्त में मिलेगा Blue Tick, एलन मस्क ने किया ऐलान, जानें शर्तें

X यूजर्स के लिए खुशखबरी!! अब मुफ्त में मिलेगा Blue Tick, एलन मस्क ने किया ऐलान, जानें शर्तें

एलन मस्क ऑनरशिप सोशल मीडिया कंपनी एक्स ने यूजर्स को बड़ा तोहफा दिया है। जानकारी के अनुसार ऐसे लोग जिनके 2500 या इससे ज्यादा वेरिफाइड फॉलोअर्स हैं, कंपनी उन्हें अब फ्री में प्रीमियम सर्विस देगी। साथ ही जिन लोगों के 5000 या इससे ज्यादा वेरिफाइड फॉलोअर्स हैं, उन्हें कंपनी प्रीमियम प्लस की सुविधा मुफ्त में प्रदान कराएगी।

दरअसल टेस्ला, स्पेस एक्स और एक्स के मालिक एलन मस्क ने ट्वीटर पोस्ट करके जानकारी दी है। मस्क ने अपने ऐलान में कहा कि एक्स के प्रीमियम सर्विस वाले यूजर्स को ऐड-फ्री, पोस्ट के लिए ज्यादा वर्ड लिमिट और पोस्ट को एडिट करने के साथ कई अन्य फीचर्स मिलेंगे।

क्या है प्रीमियम सर्विस
बता दें भारत में वेब यूजर्स के लिए ब्लू सब्सक्रिप्शन कॉस्ट ₹650 रुपए रखी थी। मोबाइल के लिए सब्सक्रिप्शन चार्ज ₹900 रुपए महीना रखी गई थी। प्रीमियम$ सर्विस के लिए हर महीने ₹2,150 रुपए और एक साल के लिए 22,600 रुपए का चार्ज लगता है।

प्रीमियम यूजर को मिलने वाले फीचर्स
बता दें प्रीमियम यूजर का अकांउट वेरीफाइड होता है, जिसमे नाम के आगे ब्लू टिक लगा होगा। साथ ही पोस्ट डालने के 1 घंटे के अंदर एडिट की सुविधा, प्रीमियम सब्सक्राइबर्स को 25,000 कैरेक्टर, बेसिक यूजर्स 280 कैरेक्टर्स ]बड़े वीडियो प्रीमियम सब्सक्राइबर्स 8 या तीन घंटे का वीडियो अपलोड कर सकते हैं, समान इंटरेस्ट वाले लोगों के साथ कम्युनिटी बना सकते हैं, विज्ञापन से मुक्ति, लाइक और सब्सक्रिप्शन को हाइड कर सकते हैं।

गौरतलब है कि एलन मस्क ने ट्विटर को खरीदने के बाद उसका नाम बदलकर एक्स रखने के अलावा उसमें कई बड़े बदलाव किए। इनमें सबसे बड़ा बदलाव दुनियाभर में ब्लू सब्सक्रिप्शन प्लान का लॉन्च किया जाना था। जिसके लिए अलग अलग कैटेगरी के लिए सब्सक्रिप्शन लांच किया था।

Exit mobile version